More
    HomeHomeIndigo की फ्लाइट पर गिरे ओले, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान...

    Indigo की फ्लाइट पर गिरे ओले, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान का अगला हिस्सा टूटा, VIDEO

    Published on

    spot_img


    दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) को रास्ते में गंभीर मौसम का सामना करना पड़ा. उड़ान के दौरान, दिल्ली से श्रीनगर के बीच बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान पायलट ने एटीसी श्रीनगर को इमरजेंसी सूचना दी और फिर इसके थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

    फ्लाइट में कुल 227 यात्री मौजूद थे. खराब मौसम के बावजूद, पायलट और क्रू की सूझबूझ के चलते विमान सुरक्षित रूप से 18.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. सभी यात्री और एयरकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि, विमान के नोज के हिस्से को नुकसान हुआ है.

    यह भी पढ़ें: Indigo Flight Emergency Landing: बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ से आ रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

    इंडिगो एयरलाइन ने इस विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया है, जिससे यह विमान तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए बेसप्लेन रहेगा.

    यह भी पढ़ें: जम्मू-जोधपुर से भुज-राजकोट तक… बॉर्डर इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, पढ़ें बड़े अपडेट

    गोवा के लिए इंडिगो की एडवाइजरी

    इंडिगो एयरलाइंस ने इससे पहले गोवा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि राज्य में जारी बारिश के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो सकता है, जिससे उड़ानों में देरी या प्रभावित हो सकती है.

    यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें. इंडिगो ने कहा, “हम सलाह देते हैं कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की नई स्थिति जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निर्धारित कर लें, क्योंकि खराब मौसम की वजह से स्थानीय यातायात भी प्रभावित हो सकता है.”



    Source link

    Latest articles

    More like this