पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैन कर दिया गया था. इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर डिजिटल पाबंदियां भी कड़ी कर दी हैं. कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है.
इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के भी सोशल मीडिया अकाउंट से फवाद संग मौजूद फिल्म के पोस्ट गायब हैं. फवाद के साथ-साथ उनके इंस्टा अकाउंट पर अबीर गुलाल फिल्म से रिलेटेड भी सभी पोस्ट नदारद हैं.
वाणी ने हटाई पोस्ट?
वाणी की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट को अचानक गायब देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद वाणी ने खुद इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है. लेकिन सच्चाई कुछ और है, ये पोस्ट वाणी ने खुद नहीं हटाए हैं.
अबीर गुलाल, एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले हैं. ये फिल्म पहले 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी. वाणी ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़े कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर फवाद खान के साथ मिलकर शेयर किए थे. लेकिन अब भारत सरकार के निर्देश पर फवाद खान का अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी वजह से उनके साथ जुड़े सभी पोस्ट वाणी के प्रोफाइल से अपने आप हट गए हैं.
इसका मतलब ये है कि वाणी ने खुद से कोई पोस्ट नहीं हटाया है, और जो लोग भारत से बाहर हैं, वो अब भी वाणी के अकाउंट पर अबीर गुलाल से जुड़े पोस्ट देख सकते हैं.
भारत में बैन पाक सेलेब्स
जो अभी तक इस खबर से अनजान हैं, उनके लिए बता दें कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, के बाद भारत ने फिल्म अबीर गुलाल की देश में रिलीज पर बैन लगा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी. सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, बल्कि फिल्म के गाने और टीजर भी यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए हैं.
इसके साथ ही, कई मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट जैसे फवाद खान, आतिफ असलम, और उस्ताद राहत फतेह अली खान- अब भारत में लोगों को नजर नहीं आ रहे हैं. उनके प्रोफाइल पर जाने की कोशिश करने पर एक मैसेज दिखता है, जिसमें कहा गया है कि ये कंटेंट लीगल रिक्वेस्ट के कारण भारत में ब्लॉक किया गया है. इसके अलावा, भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन भी लगाया गया है.
बता दें, वाणी कपूर ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.