More
    HomeHomeGoogle I/O 2025: शुरू हुआ गूगल का बड़ा इवेंट, कंपनी ने दिखाया...

    Google I/O 2025: शुरू हुआ गूगल का बड़ा इवेंट, कंपनी ने दिखाया AI कैसे बदल रहा दुनिया

    Published on

    spot_img


    Google I/O 2025 में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ने बताया है कि Google Search पर दिखने वाले AI ओवरव्यू के यूजर्स बढ़ रहे हैं. हर महीने इस फीचर का इस्तेमाल 1 अरब से ज्यादा यूजर्स कर रहे हैं. कंपनी ने अपने Google I/O 2025 इवेंट की शुरुआत AI से की है. ये दिखाता है कि ब्रांड का फोकस AI पर ज्यादा है. 

    कंपनी ने Google Beam का ऐलान किया है, जो एक वीडियो प्लेटफॉर्म है. ये प्लेटफॉर्म आपको 6 एंगल से कैप्चर करता है. इस फीचर के साथ HP अपना पहला डिवाइस लॉन्च करेगा.

    Google ने AI ट्रांसलेशन का ऐलान किया है, जो रियल टाइम काम करेगा. कंपनी ने इवेंट में दिखाया है कि किस तरह से Gemini AI बेहतर हो रहा है. Gemini Live को रोलआउट कर दिया गया है. 

    नेटिव ऑडियो का फीचर मिलेगा

    Gmail में पर्सनलाइज्ड रिप्लाई का फीचर मिलेगा. ये फीचर सब्सक्राइबर्स के लिए इस साल उपलब्ध होगा. Google Gemini API में नेटिव ऑडियो का फीचर जोड़ा गया है. ये फीचर विभिन्न भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है. गूगल ने इस इवेंट में अब तक Gemini और AI फीचर्स पर ही फोकस रखा है. 

    API के लिए कई फीचर्स का हुआ है ऐलान

    ज्यादातर फीचर्स API वर्जन के लिए अनाउंस किए गए हैं. गूगल ने दिखाया है कि उनके लेटेस्ट फीचर्स की मदद से कोडिंग जानकारी ना होते हुए कोई शख्स किस तरह से अपने ऐप को डेवलप कर सकता है. साथ ही वो उसमें कई लेटेस्ट फीचर्स जैसे नेटिव ऑडियो को जोड़ सकता है.

    गूगल सर्च पर दिखेगा AI Mode 

    AI Mode का ऐलान किया है. इसकी मदद आपको अपने लंबे सवालों का जवाब मिलेगा. ये फीचर गूगल सर्च पेज पर एक अलग टैब के रूप में उपलब्ध होगा. ये फीचर पहले अमेरिकी मार्केट में उपलब्ध होगा.

    AI Mode में आपको गूगल के कई फीचर्स का एक मिला जुला रूप दिखेगा. ये हमारे और आपके गूगल सर्च के तौर-तरीकों को बदल देगा. इसमें आपको टेक्स्ट के साथ फोटो और लिंक्स भी मिलेंगे. डीप सर्च का फीचर भी AI Mode में मिलेगा.

    इस फीचर को जल्द ही गूगल जोड़ेगा. डेटा विजुअलाइजेशन और कॉम्प्लेक्स एनालिसिस का फीचर जल्द ही AI Mode में जोड़ा जाएगा. Google Lens का इस्तेमाल 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स हर महीने करते हैं. Search Live की फीचर भी इस मोड में आएगा.

    शॉपिंग का तरीका बदलेंगे AI Agents

    गूगल ने शॉपिंग के लिए भी नए फीचर्स का ऐलान किया है. AI की मदद से आप अपनी किसी फोटो को यूज करके देख सकते हैं कि कोई ड्रेस आप पर कैसी लगेगी. गूगल सर्च आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से तमाम वेबसाइट्स को ट्रैक करेगा और आपको जानकारी देगा. ये सब कुछ आपके लिए AI Agent करेगा. यहां तक की AI Agent आपके लिए शॉपिंग भी कर सकता है.

    Google Veo में आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे. इसकी मदद से आप अपनी फोटोज को ऐड करते हुए वीडियो क्रिएट कर पाएंगे. आप फोटो और प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करते हुए वीडियोज को क्रिएट कर पाएंगे. 

    Google ने दो नए प्लान्स का ऐलान किया है. कंपनी ने Google AI Pro और Google AI Ultra का ऐलान किया है. इन सब्सक्रिप्शन के साथ आपको कई सारे AI फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा आपको YouTube Premium और फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. 

    Android XR का हुआ ऐलान

    ज्यादातर गूगल Gemini के लेटेस्ट फीचर्स जल्द ही Android फोन्स पर मिलेंगे. Gemini को अब आप वॉच और अपनी टीवी पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. Android XR पर काम कर रहा है गूगल. ये पहला प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी Gemini के युग में काम कर रही है. ये कंपनी का Apple Vision Pro को जवाब होगा.

    गूगल इस इस प्लेटफॉर्म को सैमसंग और Qualcomm के साथ मिलकर तैयार कर रहा है. आप तमाम गूगल ऐप्स को इस प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर पाएंगे. 

    ये कॉपी अपडेट हो रही है…



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Janhvi Kapoor makes Cannes debut in Tarun Tahiliani’s handwoven Banarasi ensemble : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Actor Janhvi Kapoor made her much-anticipated debut at the prestigious Cannes Film Festival...

    The Maesa Magic: Building the Next Generation of Beauty Brands

    In a conversation presented by Maesa, James Manso, beauty and fashion market editor...