More
    HomeHome'PM मोरारजी देसाई ने RAW एजेंट्स की जानकारी पाकिस्तान को दी, ये...

    ‘PM मोरारजी देसाई ने RAW एजेंट्स की जानकारी पाकिस्तान को दी, ये पाप था’, कांग्रेस प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी देशहित के मुद्दों पर ओछी राजनीति कर रही है. बावजूद इसके सोचती है कि विपक्ष चुप रहेगा और देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल नहीं पूछेगा. कांग्रेस नेता और पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि हम सवाल पूछते रहेंगे और नहीं पूछेंगे तो देश में आतंकी घटनाएं होती रहेंगी. 

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जिक्र किया और आरोप लगाया कि उन्होंने जो किया वो पाप है. 

    पवन खेड़ा ने कहा कि ये कांड है, काम नहीं है, और ऐसा आज नहीं सालों से होता आ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं इतिहास में जाऊंगा, थोड़ा महत्वपूर्ण अध्याय है, मोरार जी देसाई को जनसंघ, जनता पार्टी सबसे मिलकर प्रधानमंत्री बनाया, ये इतिहास में दर्ज है, कोई हवाबाजी और व्हाट्सएप की बात नहीं है, जब मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जनरल ज़िया उल-हक को फोन कर कहा कि हमें RAW वालों ने बताया है कि पाकिस्तान के काहूटा में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान की क्या तैयारी चल रही है?

    उन्होंने सारी डिटेल, RAW का सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर पाकिस्तान को बता दिया.

    पवन खेड़ा ने कहा, “इस घटना के कुछ दिन बाद ही हमने RAW के कई लोगों को गंवा दिया. उनको पाकिस्तान ने गायब कर दिया, मार दिया, पता नहीं क्या किया, हमें नहीं पता. और RAW की जो दशकों की मेहनत थी वो मोरार जी देसाई की जिया को एक फोन की वजह से खत्म हो गई. इसलिए कहता हूं मुखबिरी का इनका इतिहास है”

    मोरार जी देसाई को पाकिस्तान से मिले ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ सम्मान पर पवन खेड़ा ने कहा कि ये जानकारी देने वाले मोरारजी को पाकिस्तान ने ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाजा. जैसा भारत में भारत रत्न होता है वैसा ही पाकिस्तान में ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ दिया जाता है.

    कांग्रेस नेता ने कहा कि देश आज भी मोरारजी देसाई के इस पाप की कीमत अदा कर रहा है. ये पाप की श्रेणी में आता है जो मोरारजी देसाई ने किया, इसी तरह एस. जयशंकर ने जो किया वह पाप की श्रेणी में आता है. और ये पाप की श्रेणी में आता है जो प्रधानमंत्री की चुप्पी है. इससे बड़ा पाप किसी विदेश मंत्री, किसी सरकार ने इस देश में नहीं किया है.

    ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे सैनिक पूरा पराक्रम दिखाकर पाकिस्तान को घुटनों पर ले आते हैं. लेकिन अचानक से डोनाल्ड ट्रंप आए और उन्होंने सीजफायर करा दिया. इसके बावजूद मोदी चुप हैं.  हमें सिंदूर से सौदा मंजूर नहीं है, देश से गद्दारी मंजूर नहीं है- चाहे वो कोई भी, किसी भी पद पर हो- हम सवाल पूछेंगे. 

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. इसे किसने अधिकृत किया?

    इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए? राहुल गांधी ने ये ट्वीट 17 मई को किया था. इसके बाद उन्होंने 19 मई को भी ऐसा ही ट्वीट किया था.  
     





    Source link

    Latest articles

    IT Welocome to Derry trailer: Fear of Pennywise strikes back

    The prequel to Andy Muschietti's supernatural horror franchise, It, is all set to...

    Turnstile Share Video for New Song “Look Out for Me”

    Turnstile are back with the latest new single from Never Enough. “Look Out...

    More like this

    IT Welocome to Derry trailer: Fear of Pennywise strikes back

    The prequel to Andy Muschietti's supernatural horror franchise, It, is all set to...

    Turnstile Share Video for New Song “Look Out for Me”

    Turnstile are back with the latest new single from Never Enough. “Look Out...