More
    HomeHomeमहायुति सरकार में छगन भुजबल की फिर से एंट्री, आज सुबह 10...

    महायुति सरकार में छगन भुजबल की फिर से एंट्री, आज सुबह 10 बजे लेंगे शपथ, राजनीतिक समीकरणों में हलचल

    Published on

    spot_img


    महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के प्रमुख चेहरों में से एक छगन भुजबल की महायुति सरकार के मंत्री पद पर वापसी तय मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि वह मंगलवार सुबह 10 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

    समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को छगन भुजबल ने बताया का उन्हें मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

    उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि मुझे राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. शपथ समारोह मंगलवार सुबह 10 बजे होगा.’ सूत्रों की मानें तो भुजबल कथित तौर पर धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद खाली हुए पोर्टफोलियो की जगह लेंगे.

    राजभवन में तैयारियां शुरू

    वहीं, मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. भुजबल के मंत्रिमंडल में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में नए समीकरण बनने की संभावना है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

    पिछले साल व्यक्त की थी नाराजगी

    बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2024 में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान छगन भुजबल को शामिल न किए जाने पर उन्होंने खुलकर नाराजगी जताई थी. भुजबल ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनकी मंत्रिमंडल में शामिल करने की वकालत की थी, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. उनकी ये नाराजगी पार्टी के अंदर और ओबीसी समुदाय के बीच चर्चा का विषय बन गई थी.



    Source link

    Latest articles

    Saif Ali Khan-Kareena return to Mumbai after his 55th birthday bash. Video

    Saif Ali Khan, who turned 55 on August 16, returned to Mumbai with...

    Most runs for South Africa in T20Is

    Most runs for South Africa in TIs Source link

    More like this

    Saif Ali Khan-Kareena return to Mumbai after his 55th birthday bash. Video

    Saif Ali Khan, who turned 55 on August 16, returned to Mumbai with...

    Most runs for South Africa in T20Is

    Most runs for South Africa in TIs Source link