More
    HomeHome'समझौते के बाद ही सीजफायर पर होगी बात...', यूक्रेन में युद्धविराम पर...

    ‘समझौते के बाद ही सीजफायर पर होगी बात…’, यूक्रेन में युद्धविराम पर ट्रंप से बातचीत में बोले पुतिन

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया, और यूक्रेन में युद्धविराम किए जाने पर बातचीत की है. उनसे कथित रूप से यह पूछा गया है कि क्या पुतिन शांति और युद्धविराम के लिए सीरियस हैं. इसकी जानकारी दोनों नेताओं की बातचीत से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दी थी और बताया था कि पुतिन से राष्ट्रपति ट्रंप सीधी बात करेंगे, और जानना चाहेंगे कि वह कितने गंभीर हैं.

    व्हाइट हाउस ने बताया, “डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत शुरू की है.” व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप “संघर्ष के दोनों पक्षों से थक चुके हैं और निराश हो चुके हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य “युद्धविराम देखना और इस संघर्ष को समाप्त होते देखना है.” इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी.

    यह भी पढ़ें: ‘भारत-चीन और रूस की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश’, पुतिन के मंत्री ने पश्चिमी देशों को घेरा

    बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे बातचीत हुई है. इस फोन कॉल में पुतिन ने ट्रंप के सामने स्पष्ट किया किया कि युद्धविराम के लिए संकट के मूल कारणों को निपटाया जाए, तभी यह संभव होगा. पुतिन ने यह भी कहा कि वे बातचीत में सही रास्ते पर है. 

    ट्रंप-पुतिन की बातचीत से पहले क्या बोले उपराष्ट्रपति?
     
    ट्रंप-पुतिन की बातचीत से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना था कि राष्ट्रपति ट्रंप पुतिन से पूछेंगे कि क्या वह सचमुच शांति के लिए गंभीर हैं. वेंस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका इस मुद्दे पर अड़चन में फंसकर समय बर्बाद नहीं करेगा और कोशिशें जारी रहेंगी.

    जेडी वेंस ने कहा, “संवाद कुछ समय से चल रहे हैं, लेकिन हम एक तरह की ठहराव की स्थिति में हैं. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप सीधे पुतिन को पूछेंगे कि क्या वो सच में इस शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन-रूस पीस टॉक के नाम पर कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन… ट्रंप और पुतिन गए नहीं, अमेरिका बोला- वार्ता से ज्यादा उम्मीद नहीं

    ‘पुतिन शांति के लिए कितने गंभीर…’, बड़ा सवाल

    उपराष्ट्रपति वेंस ने आगे कहा कि रूस और बाकी दुनिया के बीच रिश्तों में सुधार से आर्थिक लाभ होंगे, लेकिन यह तब तक संभव नहीं हो सकेगा जब तक निर्दोष लोगों की मौतें जारी हैं. उन्होंने यह भी माना कि अभी एक बड़ा सवाल यही है कि पुतिन शांति वार्ता के लिए कितने गंभीर हैं.





    Source link

    Latest articles

    Elon Musk’s $1 trillion salary vs the world

    Do you know how many iPhone 17s can be bought for $1 trillion?...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/the-bengal-files-by-vivek-agnihotri-to-have-first-screening-in-kolkata-announces-former-mp-swapan-dasgupta-9256335" on this server. Reference #18.9e6656b8.1757571325.5739d6f0 https://errors.edgesuite.net/18.9e6656b8.1757571325.5739d6f0 Source...

    More like this