इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में प्लेऑफ की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि चौथे पायदान के लिए मुंबई और दिल्ली में लड़ाई है. राजस्थान के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों की कड़ी आलोचना की है. सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण टीम लीग से बाहर हो गई है. कोच द्रविड़ ने कहा कि गेंदबाज़ों ने लगभग हर मैच में रन लुटाए, जिससे बल्लेबाज़ों के लिए मैच जीतना काफी कठिन हो गया.
केवल 3 मैच जीत सकी राजस्थान
अब तक RR ने 12 में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और वे पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं. टीम के पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ होने के बावजूद, वे ज़्यादातर मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सके, जो काफी निराशाजनक रहा. युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने कुछ मुकाबलों में अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन मिडिल ऑर्डर से समर्थन की कमी के कारण टीम जीत की ओर नहीं बढ़ सकी. द्रविड़ ने यह भी कहा कि वे इस सीजन की समस्याओं का विश्लेषण करेंगे और अगले साल मज़बूती से वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS Highlights, IPL 2025: यशस्वी-वैभव की तूफानी पारी काम ना आई… पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
द्रविड़ ने कहा, ‘अगर हम पूरे सीजन के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो हमारी गेंदबाज़ी में न तो विकेट लेने की क्षमता दिखी और न ही रन रोकने की. हमने 10 में से 9 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया और हर बार स्कोर 200-210-220 के बीच रहा. इसके बावजूद हमारे ओपनर हमें अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए हमें अगला सीजन गेंदबाज़ी और फील्डिंग, खासतौर पर कैच छोड़ने की समस्या पर काम करना होगा.”
राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाज़ों की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेला. टीम को अच्छी शुरुआतें मिलीं और कुछ खिलाड़ियों ने अहम योगदान भी दिया. कोच ने रियान पराग और ध्रुव जुरेल के प्रदर्शन की विशेष सराहना की.