More
    HomeHomeज्योति मल्होत्रा पर कई बड़े खुलासे... पहले पाक, फिर कश्मीर का दौरा...

    ज्योति मल्होत्रा पर कई बड़े खुलासे… पहले पाक, फिर कश्मीर का दौरा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK एजेंट से संपर्क

    Published on

    spot_img


    Youtuber Jyoti Malhotra News : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. पाक खुफिया एजेंसियों से जुड़े जासूसी मामले में गिरफ्तार मल्होत्रा पहले पाकिस्तान गईं, फिर कश्मीर का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीधे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के संपर्क में थी. हरियाणा पुलिस के अनुसार, यह कोई साधारण ‘यात्रा व्लॉगर’ का मामला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर षड्यंत्र है.

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान थी एक्टिव

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क विशेष रूप से संदिग्ध पाई गई हैं. पुलिस के मुताबिक, वह इसी दौरान PIOs के संपर्क में थीं और संवेदनशील सूचनाएं व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए साझा कर रही थी.

    कश्मीर दौरे और पाकिस्तान लिंक पर गहन जांच

    हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थीं, और उससे पहले पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी थीं, जो एक प्रायोजित यात्रा मानी जा रही है. पुलिस अब इन यात्राओं के आपसी संबंध और उद्देश्य को खंगाल रही है.  पुलिस ने ये भी बताया कि वह एक बार चीन भी गई थीं और वहाँ का वीज़ा माँगते हुए वीडियो भी शेयर किया था. वह अन्य भारतीय यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के भी संपर्क में थीं, जिनके पाक एजेंसियों से जुड़ाव की आशंका पर भी अब जांच चल रही है.

    पाकिस्तानी एजेंट से गहरे संबंध

    हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी उच्चायोग, नई दिल्ली में तैनात एक अधिकारी के सीधे संपर्क में थीं, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अमान्य राजनयिक प्रतिनिधि (persona non grata ) घोषित कर देश से निष्कासित किया है. एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के दौरान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया था.

    ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान भी गई थी.

     
    सोशल मीडिया की आड़ में खुफिया जाल

    ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद JO’ और इंस्टाग्राम अकाउंट मिलाकर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनका उपयोग कर वह पाकिस्तानी नैरेटिव को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही थीं. पुलिस के अनुसार, यह एक तरह का ‘नैरेटिव वॉरफेयर’ है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एजेंट के रूप में विकसित किया जाता है.

    अब तक की कार्रवाई

    ज्योति मल्होत्रा को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

    उन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

    पुलिस उनके लैपटॉप व मोबाइल उपकरणों का फोरेंसिक परीक्षण कर रही है.

    पैसे का लेनदेन, यात्रा विवरण, और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हुई बैठकों की जांच जारी है.

    पुलिस और केंद्रीय एजेंसियाँ अब इस मामले के गहरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं, और इस मामले में और भी भारतीय संपर्कों की भूमिका की जांच हो रही है.

    पूछताछ के बाद कई हिरासत में : 

    हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. रविवार को अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के पर्यटन और IT विभाग के प्रमुख हरकीरत सिंह को हिरासत में लिया गया है.

    HSGMC कर्मचारी हरकीरत सिंह को पुलिस ने जासूसी और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरकीरत ने ज्योति को दो बार पाकिस्तान का वीजा दिलाने में मदद की थी. हरकीरत HSGMC के जरिए पाकिस्तान यात्रा के लिए जत्थों के वीजा का प्रबंध करते थे. इसी के जरिए उसने ज्योति के वीजा का भी प्रबंध किया. हरकीरत सिंह मुल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र का निवासी है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि HSGMC के भीतर और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क से जुड़कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    No US role in ceasefire, no nuclear signalling from Pak, Foreign Secretary tells parliament panel: Sources

    No US role in ceasefire no nuclear signalling from Pak...

    IPL: 5 teams with most IPL playoffs appearances

    IPL teams with most IPL playoffs appearances Source link