More
    HomeHome'लोकतंत्र में कट्टरपंथ की जगह नहीं', प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश PM से...

    ‘लोकतंत्र में कट्टरपंथ की जगह नहीं’, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश PM से की खालिस्तानियों पर एक्शन की अपील

    Published on

    spot_img


    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर (Kier Starmer) भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच खालिस्तानी कट्टरपंथ पर भी चर्चा हुई.

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की मीटिंग के दौरान खालिस्तानी चरमपंथ के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई.

    मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान जोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक देशों में कट्टरवाद और हिंसक चरमपंथ की कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि कट्टरवाद और हिंसक उग्रवाद का लोकतांत्रिक समाजों में कोई स्थान नहीं है. समाज द्वारा मुहैया कराई गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग या गलत इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. 

    विदेश सचिव मिस्री ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के भारत दौरे को सच्ची पार्टनरशिप बताते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों मुल्कों के नागरिकों की भलाई के लिए विभिन्न मोर्चों पर मिलकर काम कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जुलाई में हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) भारत के विकसित भारत के विजन को सपोर्ट करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा.

    बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर आठ अक्टूबर को मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के प्रमुख शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल था, जिसमें 125 सदस्य शामिल हैं.

    इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते, रक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी साझेदारी और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इसके अलावा दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में भी भाग लिया.

    ब्रिटेन की नौ यूनिवर्सिटीज भारत में अपने कैंपस खोलने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक हैंडल से इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है. यह बहुत खुशी की बात है कि अब ब्रिटेन की नौ यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही है. साउथैमप्टन यूनिवर्सिटी के गुरुग्राम कैंपस का हाल ही में उद्गाटन हुआ है और छात्रों का पहला समूह प्रवेश भी ले चुका है.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...

    काबुल में कई धमाके, सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जा रहा हवाई हमलों का दावा

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई. स्थानीय और...

    The Top 25 Nordstrom Fall Sale Finds, From Celine Shades to Tory Burch Pierced Mules

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    More like this

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...

    काबुल में कई धमाके, सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जा रहा हवाई हमलों का दावा

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई. स्थानीय और...