More
    HomeHomeArattai को लेकर Zoho CEO ने बताया फ्यूचर प्लान, देगा WhatsApp को...

    Arattai को लेकर Zoho CEO ने बताया फ्यूचर प्लान, देगा WhatsApp को टक्कर

    Published on

    spot_img


    Arattai ऐप चर्चा में बना हुआ है. देसी वॉट्सऐप के तौर पर पॉपुलर हो रहा है ये ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ने वाला है. कुछ हफ्तों में ही Arattai ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म पर टॉप डाउनलोडेड ऐप बन गया है. ऐप की पैरेंट कंपनी Zoho इस पर नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है. 

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का है. ज्यादातर लोगों की डिमांड है कि वॉट्सऐप की तरह ही Arattai पर उन्हें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलना चाहिए. Zoho के CEO ने इस ऐप को लेकर जानकारी दी है. 

    कब आएगा E2E एन्क्रिप्शन?

    इंडिया टुडे से बातचीत में Zoho के CEO मणि वेंबू ने Arattai ऐप को लेकर अपना डिटेल प्लान बताया. उन्होंने बताया कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा. वेंबू ने बताया, ‘हम पहले से ही कॉल और वीडियो के लिए एन्क्रिप्शन ऑफर करते हैं.’

    ‘यहां तक की मैसेज में भी हमारे पास सीक्रेट चैट है, लेकिन ये डिफॉल्ट नहीं है. अब हम वास्तव में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर काम कर रहे हैं और जल्द ही हम इसका ऐलान कर सकते हैं. फिलहाल ये हमारी प्राथमिकता है.’

    यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने स्वदेशी WhatsApp राइवल Arattai के बारे में कही ये बड़ी बात, Zoho फाउंडर ने दिया जवाब

    क्या कंपनी दिखेगा Ads?

    Zoho Arattai ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सेफ्टी पर बड़ा दाव लगा रही है. बातचीत में वेंबू ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म कभी भी ऐड्स नहीं दिखाएगा और यूजर डेटा का इस्तेमाल मोनेटाइजेशन के लिए नहीं करेगा. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि इन मैसेज को सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकते हैं. 

    यह भी पढ़ें: WhatsApp की जगह Arattai, चैटजीपीटी की जगह Zia… Zoho के पास सभी विदेशी ऐप्स का विकल्प

    बीच में कोई भी ऐसे मैसेज को पढ़ नहीं सकता है. यहां तक की कंपनी खुद भी इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगी. एन्क्रिप्शन के अलावा Arattai ऐप को लेकर Zoho के अन्य प्लान भी हैं. वेंबू ने इस बारे में बताया कि हम देख रहे हैं कि इस प्लेटफॉर्म को दूसरों के लिए कैसे ओपन कर सकते हैं, जिससे ऐसे ऐप बन सके जो सभी के लिए फायदेमंद हो. 

    लाखों लोग कर रहे हैं इस्तेमाल

    Arattai ऐप को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वेंबू ने बताया कि ऐप के वायरल होने से पहले इस पर रोजाना लगभग 3500 यूजर्स साइनअप कर रहे थे. हालांकि, अब ये स्थिति बदल गई है. इस प्लेटफॉर्म पर एक दिन में 3.5 लाख तक साइनअप हुए हैं. यहां तक की एक दिन साइनअप की संख्या 10 लाख का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Samsung Galaxy S24 price drops to lowest

    Samsung Galaxy S price drops to lowest Source link

    First Festive Look at Rowan Atkinson in ‘Man vs Baby’ as Netflix Sets December Air Date

    Netflix has released first-look festive images of Rowan Atkinson in Man vs Baby,...

    More like this