Rajasthan Royals vs Punjab Kings Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. पंजाब का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है. प्रभसिमरन सिंह और मिच ओवेन क्रीज पर हैं.
मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 12 में से 9 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेलकर 7 में जीत हासिल की है और वो प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है. राजस्थान-पंजाब मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिच ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 17 और पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में जीत हासिल की. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 5 अप्रैल 2025 को मुल्लांपुर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से जीत हासिल की थी.
RR और PBKS के बीच H2H
कुल IPL मैच: 29
राजस्थान ने जीते: 17
पंजाब ने जीते: 12
राजस्थान रॉयल का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, नांद्रे बर्गर, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, लुहान डिप्रिटोरियस, अशोक शर्मा.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिच ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पाइला अविनाश.