हिमाचल के बिलासपुर में बल्लू ब्रिज के पास लैंडस्लाइड हुआ है. इसमें एक बस भारी मलबे के नीचे दब गई. अब तक 18 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में 30 लोग सवार थे.
रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद आसपास के लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए जुट गए. अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य रातभर जारी रहेगा और जल्द से जल्द बस के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
सीएम सुक्खू ने जताया दुख
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और राहत कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
बिलासपुर जिले में हुए इस दर्दनाक बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक मदद की घोषणा की है.
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद प्रदान की जाएगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बिलासपुर में हुआ बस हादसा बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
—- समाप्त —-