मध्यप्रदेश में सिवनी के बींझावाड़ा रोड के एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के लोगों को ड्रेसिंग टेबल के पीछे सांप जैसा कुछ दिखाई दिया. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि घर के अंदर सांप कैसे आया. इसके बाद सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को मौके पर बुलाया गया.
उन्होंने सांप के पिछले हिस्से को पकड़कर रेस्क्यू करना शुरू किया तो लोगों के होश फाख्ता हो गए क्योंकि ड्रेसिंग टेबल के पीछे से 4 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा था. सर्प मित्र ने कोबरा का रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
गर्मी के मौसम में सांप ठंडी जगह की तलाश में घरों में घुस आते हैं. कुछ समय पहले एमपी के ही बैतूल में ऐसा मामला सामने आया था. यहां दाभेरी गांव निवासी आकाशराव गीद के घर में अचानक एक कोबरा सांप घुस आया. घबराए परिवार ने तुरंत सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी. मौके पर पहुंचे विशाल ने कोबरा को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इस दौरान सांप बेहद उत्तेजित और आक्रामक हो गया.
विशाल ने इसे शांत करने के लिए उन्होंने सावधानीपूर्वक बोतल से ठंडा पानी पिलाया. हैरानी की बात यह रही कि कोबरा ने बड़े आराम से पानी पी लिया. इसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
—- समाप्त —-