More
    HomeHomeIndia vs US: भारत में 25 लाख, अमेरिका में कितने रुपये के...

    India vs US: भारत में 25 लाख, अमेरिका में कितने रुपये के बराबर होगा? समझिए सैलरी का ये मैथ

    Published on

    spot_img


    भारत में बहुत से लोग अमेरिका जाकर मोटी कमाई के बारे में सोचते हैं, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकें या अमीर बन सकें, लेकिन सच्‍चाई कुछ और है. अगर आप भी भारत छोड़कर एक मोटी सैलरी पर अमेरिका में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आपको सैलरी का यह मैथ जरूर जानना चाहिए. एक्‍सपर्ट ने भारत के 25 लाख सैलरी सालाना और अमेरिका में 75 लाख रुपये सालाना सैलरी की तुलना की है. आइए जानते हैं कौन सा बेहतर है… 

    फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा ने भारत-अमेरिका में सैलरी तुलना को लेकर नजरिए पेश किया है. जिसके मुताबिक, भारत में आपकी 25 लाख की सैलरी अमेरिका में मामूली हो सकती है. कैलकुलेशन के आधार पर शिवानी ने बताया कि परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) की बदौलत भारत में 25 लाख रुपये सालाना की कमाई अमेर‍िका में 70 से 75 लाख रुपये सालाना की कमाई के बाराबर है. 
     
    अमेरिका की तुलना में ये बहुत कम
    उन्‍होंने आगे कहा कि यह सिर्फ इस बारे में नहीं है कि आप कितना कमाते हैं, यह इस बारे में है कि उस इनकम से आप कितना खर्च कर सकते हैं. भारत में किराए, बाहर खाना, घर के लिए काम करने वाली, हेल्‍थ सर्विस और यहां तक की इंटरनेट एक्‍सेस जैसे रोजमर्रा के खर्च इस पैसे में आराम से उठा सकते हैं, लेकिन संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की तुलना में यह बहुत कम है. 

    उदाहरण के लिए, भारत के बड़े मेट्रो सिटी में 1BHK अपार्टमेंट की कीमत ₹45,000-55,000 प्रति माह हो सकती है, जबकि अमेरिका में यह ₹1.5-2 लाख के करीब होगी. घरेलू सहायक को काम पर रखना, जो भारत में 12000 रुपये हो सकता है, जबकि अमेरिका में ₹2.2 लाख से ज्‍यादा हो सकता है. 

    बुनियादी खर्च भी यही कहानी बयां करते हैं. भारत में दो लोगों के लिए डिनर का खर्च ₹500 हो सकता है, जबकि अमेरिका में यह ₹2,000 होगा. भारत में हर महीने इंटरनेट का खर्च ₹700 के आसपास है, लेकिन अमेरिका में यह ₹6,000 तक पहुंच जाता है. यहां तक ​​कि डॉक्टर के पास जाने का खर्च भी, जिसकी भारत में कीमत ₹1,200 हो सकती है, अमेरिका में करीब ₹10,000 हो जाता है. 

    भारत से 3.5 गुना से भी महंगा है अमेरिका  
    उन्‍होंने बताया कि अमेरिका में रहने की कुल लागत भारत की तुलना में 263% अधिक या 3.5 गुना से ज्‍यादा होने का अनुमान है. किराया, किराने का सामान, सेवाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी कैटेगरी 3 से 20 गुना तक का अंतर दिखाती हैं. इस भारी असमानता का मतलब है कि एक डॉलर का वेतन कागज पर प्रभावशाली लग सकता है, लेकिन यह अक्सर तंग बजट और कम जीवनशैली आराम में तब्दील हो जाता है. 

    भारत में 25 लाख सैलरी बेस्‍ट! 
    कई भारतीय पेशेवरों के लिए भारत में 25 लाख सालाना सैलरी जीवन की ऐसी क्‍वालिटी पेश करता है, जिसके लिए अमेरिका में बहुत ज्‍यादा इनकम की आवश्‍यकता होगी. अच्‍छा घर, बाहर फूड, घर के काम के लिए नौकर और सर्विस तक पहुंच काफी कम व्‍यक्तिगत लागत पर आती है, जिससे ज्‍यादा आरामदायक और संतुलित जीवन संभव होता है. तो अगली बार जब कोई व्यक्ति अपने ऊंचे वेतन का बखान करे, तो यह पूछना उचित होगा कि खर्चों के बाद, उनकी वास्तविक जीवनशैली कैसी है? 



    Source link

    Latest articles

    31 TV Shows That Were Once Wildly Popular But Are Now Completely Forgotten

    "People claim Game of Thrones 's popularity/presence evaporated overnight because of the terrible...

    शोबिज छोड़ संन्यासी बन गई थी एक्ट्रेस, मुंडवाया सिर, बोली- शरीर टूटना जरूरी था…

    अनु ने आगे कहा कि मेरा शरीर उस वक्त टूटना जरूरी था, क्योंकि...

    From the Archives: Before Scarlett Johansson Was a Cannes Film Festival Regular, She Was in Vogue

    “Power Starlet: Scarlett Letters,” by Sally Singer, was originally published in the March...

    More like this

    31 TV Shows That Were Once Wildly Popular But Are Now Completely Forgotten

    "People claim Game of Thrones 's popularity/presence evaporated overnight because of the terrible...

    शोबिज छोड़ संन्यासी बन गई थी एक्ट्रेस, मुंडवाया सिर, बोली- शरीर टूटना जरूरी था…

    अनु ने आगे कहा कि मेरा शरीर उस वक्त टूटना जरूरी था, क्योंकि...