More
    HomeHomeफिरोजाबाद: कार से 2 करोड़ कैश लेकर फरार हुआ लूट का आरोपी...

    फिरोजाबाद: कार से 2 करोड़ कैश लेकर फरार हुआ लूट का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 2 करोड़ रुपये की बड़ी लूट का मुख्य आरोपी नरेश खैर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. नरेश छह दिन पहले गुजरात की एक कार से 2 करोड़ रुपये नकद लेकर फरार हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कल ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन नरेश पुलिस की पकड़ से बाहर था.

    रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन हाईवे नंबर-2 पर थाना मक्खनपुर इलाके में शौच के बहाने वह पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. फरारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए तत्काल चार टीमें गठित कर दीं और जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया. देर शाम बीएमआर होटल के पीछे उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

    40 लाख रुपये कैश बरामद
    पुलिस के अनुसार नरेश ने पहले से ही इलाके में एक जगह हथियार छिपाकर रखे थे. मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसके पास से 40 लाख रुपये कैश, दो पिस्टल और कई खोखे-कारतूस बरामद किए.

    जानकारी के मुताबिक, नरेश खैर अलीगढ़ का रहने वाला था और उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. वह शातिर अपराधी माना जाता था और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए डीआईजी आगरा रेंज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

    सात आरोपियों की गिरफ्तारी
    इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों और उनके नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 2 करोड़ की लूट के मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    The album Cate Le Bon never planned to write was born of heartbreak

    Welsh artist Cate Le Bon has been reluctant to write about love in...

    This Was the Top-Rated TV Show 40 Years Ago Today

    What were you doing in the fall of 1985 … and what were...

    More like this

    The album Cate Le Bon never planned to write was born of heartbreak

    Welsh artist Cate Le Bon has been reluctant to write about love in...