More
    HomeHomeफूलों से सजी छतरी उठाए सैनिक, उसके साये में चली दुल्हन… शहीद...

    फूलों से सजी छतरी उठाए सैनिक, उसके साये में चली दुल्हन… शहीद की बहन की शादी में पहुंची बटालियन, निभाया भाई का फर्ज

    Published on

    spot_img


    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का गिरी इलाका… यहां के भोज के भरली गांव में बीते दिनों एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. यहां विवाह समारोह में विदाई थी- उस बहन की, जिसका फौजी भाई अब इस दुनिया में नहीं है.

    गांव की यह शादी अपने अद्भुत और भावनात्मक थी. विवाह की रस्में पूरी होने के बाद जैसे ही दुल्हन की विदाई का वक्त आया, तो घर में भावुक कर देने वाला माहौल बन गया. हर बहन चाहती है कि उसके भाई विदाई के समय उसके साथ खड़े हों, उसके आंसुओं को पोंछें और उसे ससुराल तक हंसी-खुशी से विदा करें. इस दुल्हन के लिए यह पल भारी था, क्योंकि उसका एक फौजी भाई अब उसके साथ नहीं था.

    यहां देखें Video

    यह शहीद आशीष कुमार की बहन है. आशीष ने अगस्त 2024 में अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट 2024 के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की थी. आशीष का बलिदान न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व का विषय है. लेकिन बहन की विदाई के मौके पर भाई की कमी का एहसास बेहद गहरा था.

    जब विदाई का वक्त आया तो आशीष के साथी सैनिक और इलाके के पूर्व सैनिक सब मिलकर इस विवाह में शामिल हुए. उन्होंने न सिर्फ विवाह में शिरकत की, बल्कि बहन की विदाई भी उसी गरिमा और सम्मान के साथ की, जैसे कोई भाई करता है. यह पल इतना भावुक कर देने वाला था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं.

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: शहीद की बेटी के लिए फर्ज निभाने उतरे सैनिक, निभाया पिता और भाई का कर्तव्य

    शहीद आशीष कुमार के दो भाई हैं, जो खेती-बाड़ी करते हैं. आशीष ने आर्मी ज्वाइन की थी. बहन की शादी के मौके पर जब आशीष की कमी महसूस हुई, तो उनके साथियों ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई. विदाई के समय सेना के जवान दुल्हन वाले पारंपरिक लाल रंग के शादी के जोड़े में सजी बहन के ऊपर फूलों और माला से सजा हुआ छत्र (फूलों की छतरी) लेकर चल रहे थे, ठीक वैसे जैसे कोई भाई करता है. 

    देश की वर्दी पहनने वाले कई भाई उसके सिर पर छांव की तरह साथ चल रहे थे. लोगों ने कहा कि यह साबित करता है कि फौज सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक परिवार है. जब एक सिपाही शहीद होता है, तो उसके पीछे पूरा फौजी परिवार उसके घरवालों के साथ खड़ा हो जाता है. इस मौके पर पूरा गांव भावुक हो उठा.

    —- समाप्त —-

    रिपोर्ट: दिनेश कनौजिया



    Source link

    Latest articles

    Gurugram man says he hates leaving office early, but his reason surprises everyone

    A Gurugram-based professional explained why he prefers leaving work late instead of early,...

    KBC 17: Amitabh Bachchan promises support to contestant’s special needs son

    'Kaun Banega Crorepati 17' featured an episode where personal stories and resolve took...

    0% मेकिंग चार्ज… फिर भी ज्‍वेलरी इतनी महंगी क्‍यों? ये 5 हिडेन चार्ज वसूलते हैं ज्‍वेलर्स

    त्‍योहारों का सीजन चल रहा है. दशहरा के बाद अब दिवाली के लिए...

    More like this

    Gurugram man says he hates leaving office early, but his reason surprises everyone

    A Gurugram-based professional explained why he prefers leaving work late instead of early,...

    KBC 17: Amitabh Bachchan promises support to contestant’s special needs son

    'Kaun Banega Crorepati 17' featured an episode where personal stories and resolve took...