More
    HomeHomeLG के IPO में लगाने होंगे 14,820 रुपये, जानिए एक लॉट पर...

    LG के IPO में लगाने होंगे 14,820 रुपये, जानिए एक लॉट पर कितनी हो सकती है कमाई

    Published on

    spot_img


    अगर आप LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO में पैसे लगाने का मन बना रहे हैं तो आपको कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. LG इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 7 अक्‍टूबर को ओपन हो रहा है.

    दरअसल, 1 अक्टूबर को कंपनी ने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. LG Electronics India लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 प्रति शेयर है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आम निवेशक यानी रिटेल इंवेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. 13 शेयरों का एक लॉट है. 

    7 अक्टूबर से निवेश का मौका

    एंकर इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ का विंडो 6 अक्टूबर को खुल जाएगा. जबकि रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 7 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर तक अप्लाई कर पाएंगे. वहीं 14 अक्‍टूबर को इसके शेयर मार्केट में लिस्‍ट हो जाएंगे. 

    इस आईपीओ से अच्छी लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है, बुधवार को LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 156 रुपये है, इस हिसाब से रिटेल निवेशक को एक लॉट पर करीब 14 फीसदी यानी ₹2028 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है. हालांकि GMP महज एक अनुमान है, निवेशक को हमेशा का कंपनी का प्रदर्शन को देखकर IPO में अप्लाई करना चाहिए. 

    बता दें,इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी ने मंगलवार 30 सितंबर को कैपिटल मार्केट नियामक के पास अपना रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल किया है. कंपनी RHP के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO पूरी तरह से इसकी दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी और प्रमोटर यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा 10 रुपये प्रति फेस वैल्‍यू वाले 10,18,15,859 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी. कंपनी को इस इश्‍यू से कोई आय नहीं होगा. 

    15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी
    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस IPO के जरिए ₹11,607.01 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी की वैल्‍यूवेशन लगभग 9 अरब डॉलर हो जाएगा. इस आईपीओ के जरिये एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक अपनी भारतीय ब्रांच में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.

    साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ 
    मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स 2025 का तीसरा सबसे बड़ा IPO बन सकता है. टाटा कैपिटल 6 अक्‍टूबर से 8 अक्‍टूबर के बीच 15,500 करोड़ रुपये जुटाएगी और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस साल जून में आईपीओ के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाए थे. इन दोनों के बाद अब एलजी का आईपीओ, इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO हो सकता है. गौरतलब है कि अगले महीने 30 हजार करोड़ का आईपीओ आने का ऐलान हुआ है. 

    साउथ कोरियाई कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा IPO
    यह साउथ कोरियाई मूल कंपनी का दूसरा मेगा आईपीओ होगा. इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 27,800 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था. दिलचस्प बात यह है कि वह भी पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, हैवेल्स इंडिया, वोल्टास, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, ब्लू स्टार और अन्य लिस्‍टेड के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. 

    बता दें 1997 में यह कंपनी भारत में आई थी. नई दिल्ली स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) का निर्माता और सेलर है. यह भारत और भारत के बाहर B2C और B2B उपभोक्ताओं को उत्पाद बेचता है. यह अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन सेवाएं, मरम्मत और रखरखाव सर्विस पेश करता है. 

    (नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Kim Kardashian & Kris Jenner Sue Ray J Over RICO Investigation Claims: ‘Campaign of Harassment’

    Kim Kardashian and Kris Jenner have hit Ray J with a defamation lawsuit...

    Tom Ford Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Tom Ford Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    ‘Superman’ Star David Corenswet’s New Role: Modeling for Banana Republic (With a Dog)

    On the heels of a high-flying debut in James Gunn’s Superman, David Corenswet...

    More like this

    Kim Kardashian & Kris Jenner Sue Ray J Over RICO Investigation Claims: ‘Campaign of Harassment’

    Kim Kardashian and Kris Jenner have hit Ray J with a defamation lawsuit...

    Tom Ford Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Tom Ford Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    ‘Superman’ Star David Corenswet’s New Role: Modeling for Banana Republic (With a Dog)

    On the heels of a high-flying debut in James Gunn’s Superman, David Corenswet...