More
    HomeHomeदिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

    दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

    Published on

    spot_img


    दिल्ली में शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. तेज हवा के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मौसम ने करवट ली और बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत दी. दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

    यह ऑरेंज अलर्ट इस सप्ताह का दूसरा है, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है और 19 मई तक ऐसा रहने की संभावना है.

    आंधी-तूफान, बिजली चमकने की संभावना

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि साथ ही साथ आंधी-तूफान, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ मजबूत सतही हवाओं की संभावना है, जो 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और झोंकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

    देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल

    देश के कई अन्य हिस्सों में भी मिलेजुले मौसम का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने बीते दिन उत्तरी और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में कड़क गर्मी की संभावना जताई थी, जबकि कुछ इलाकों में बारिश और तूफान की भी चेतावनी दी गई. खासतौर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 22 मई के बीच तेज गर्मी की लहर चलने की संभावना है.

    मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में 22 मई तक हीट वेव की स्थितियां रहने वाली हैं, वहीं 17 मई को उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और 18 और 19 मई को मध्य प्रदेश के उत्तर हिस्सों में भी कड़क गर्मी रहने की संभावना है.



    Source link

    Latest articles

    7 Best horror films of 2025

    Best horror films of Source link

    ‘Hoarders’ Expert Brandon Bronaugh on Show’s Most Shocking Cases

    Brandon Bronaugh has rolled up his sleeves to help those in the depths...

    More like this

    7 Best horror films of 2025

    Best horror films of Source link

    ‘Hoarders’ Expert Brandon Bronaugh on Show’s Most Shocking Cases

    Brandon Bronaugh has rolled up his sleeves to help those in the depths...