प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगदड़ तब शुरू हुआ, जब लोग ज्यादा नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोगों ने टिन शीट और बाड़ हटाने की कोशिश की, जिससे कई लोग गिर गए. भीड़ में फंसे लोग समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है. लोगों ने मदद के लिए चीख-पुकार शुरू कर दी, लेकिन संकरी सड़क और भारी भीड़ के चलते स्थिति और बिगड़ गई.