Neeraj Chopra throws 90.23 meters at Doha Diamond League: दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका इंतजार सालों से हो रहा था. 90 मीटर की दूरी पार करते हुए उन्होंने जैवलिन 90.23 मीटर दूर फेंका. इसके साथ ही नीरज तीसरे एशियाई और दुनिया के 25वें एथलीट बन गए जिन्होंने 90 मीटर दूर जैवलिन फेंका हो. नीरज चोपड़ा ने इस थ्रो के बाद कहा कि यह तो बस शुरुआत है, उनका असली प्रदर्शन आना बाकी है.
लीग के आखिरी राउंड में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया और नीरज दूसरे स्थान पर रहे. नीरज ने इस प्रदर्शन को ‘बिटर-स्वीट’ कहा, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि अब जब उनकी ग्रोइन की चोट लगभग ठीक हो चुकी है, तो इस सीजन में और भी 90+ मीटर थ्रो देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने पहली बार पार किया 90 मीटर का बैरियर… दोहा डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे
यह वेबर का भी पहला 90 मीटर से ऊपर का थ्रो था और वह दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए जिन्होंने यह दूरी पार की. उनका 91.06 मीटर का थ्रो फिलहाल इस सीजन का सबसे लंबा थ्रो है. ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स ने 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
नीरज अपने नए कोच और जैवलिन थ्रो के दिग्गज जान जेलेजनी के साथ वो फरवरी से ट्रेनिंग कर रहे हैं और खुद को बेहतर बनाने में जुटे हैं. नीरज ने कहा- अब मैं पूरी तरह फिट महसूस कर रहा हूं, और अगली प्रतियोगिताओं में मैं 90 मीटर से ज्यादा फेंकने के लिए तैयार हूं.
Massive throw. NATIONAL RECORD
90.23m#DohaDL @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/xskI1wGM41— Athletics Federation of India (@afiindia) May 16, 2025
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पर नीरज की नजर
नीरज चोपड़ा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उन्हें ग्रोइन (जांघ के पास) में थोड़ी परेशानी रहती थी, जिसकी वजह से वो पूरी ताकत से जैवलिन नहीं फेंक पा रहे थे. लेकिन इस साल वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब 90 मीटर से ज्यादा फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका मानना है कि इस साल होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप तक वह कई बार 90 मीटर से लंबा थ्रो कर सकते हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस साल 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होगी.
नीरज चोपड़ा ने बताया अपना अगला टारगेट
नीरज से जब पूछा गया कि अब जब उन्होंने 90 मीटर पार कर लिया है, तो उनका अगला टारगेट क्या है? इस पर नीरज ने कहा- मेरा अगला टारगेट है, बस फिर से 90 मीटर, मैं और लंबी दूरी तो फेंकने के लिए तैयार हूं. यह तो सीजन की शुरुआत भर है.
नीरज चोपड़ा ने कोच जान जेलेजनी की तारीफ की
नीरज ने बातचीत में अपने कोच जान जेलेजनी की तारीफ की. उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि जेलेजनी मेरे कोच हैं. हमने साउथ अफ्रीका में कड़ी मेहनत की है और अभी भी कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं. नीरज ने कहा कि दोहा में मौसम और हवा की वजह से भी उन्हें लंबा थ्रो करने में मदद मिली. वॉर्मअप के दौरान ही उनके कोच ने कहा था कि आज वह 90 मीटर फेंक सकते हैं. जब उन्होंने 90 मीटर फेंका, तो कोच ने कहा कि वह 2-3 मीटर और लंबा भी फेंक सकते हैं.
नीरज ने जूलियन वेबर के बारे में क्या कहा?
नीरज ने यह भी बताया कि उन्होंने जूलियन वेबर से भी कहा था कि हम दोनों 90 मीटर पार कर सकते हैं. हम दोनों ने सालों से 90 मीटर के लिए मेहनत की है, इसलिए आज दोनों के लिए खास दिन है. अगले इवेंट्स में हम एक-दूसरे को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे.
नीरज चोपड़ा 90 मीटर पार कर क्यों हुए निराश
नीरज ने इस दौरान थोड़ी निराशा जताते हुए कहा कि जब भी उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाया, तब भी उन्हें दूसरा स्थान ही मिला. टुर्कु (फिनलैंड) में जब मैंने 89 मीटर से ज्यादा फेंका, तब भी मैं दूसरे स्थान पर था. स्टॉकहोम डायमंड लीग में भी जब मैंने 89.94 मीटर फेंका, तब भी दूसरा रहा. अब यहां भी वैसा ही हुआ.