More
    HomeHomeमुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi...

    मुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट

    Published on

    spot_img


    मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज अगले तीन महीनों के लिए हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग कार्यों का प्रबंधन करेगी.

    यह निर्णय अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा तुर्की की कंपनी सिलेबी NAS के साथ मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के लिए रियायती समझौतों को रद्द करने के एक दिन बाद आया है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी.

    तीन महीनों के लिए सौंपा जिम्मा

    मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL), जो अडानी समूह का हिस्सा है, ने एक बयान में कहा कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीनों के लिए अंतरिम ग्राउंड हैंडलिंग प्रदाता के रूप में नियुक्त किया गया है.

    यह भी पढ़ें: PAK की मदद करने वाला तुर्की भारत में संभाल रहा एयरपोर्ट्स पर हाई-सिक्योरिटी, सवालों के घेरे में सेलेबी एविएशन

    सुचारु और स्थिर परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंस के साथ एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई. वर्तमान में, इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रही है.
     
    MIAL के बयान के अनुसार, नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और एयरलाइनों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई है, ताकि बदलाव के बावजूद सुव्यवस्थित व निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. इंदो-⁠थाई एयरपोर्ट सर्विसेज पहले से ही नौ प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान कर रही है.

    कर्मचारी होंगे शिफ्ट
    MIAL ने बताया कि सिलेबी NAS के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनकी वर्तमान सेवा शर्तों के साथ इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में शिफ्ट किया जाएगा. इससे नौकरियों का नुकसान नहीं होगा और एयरलाइन भागीदारों को निर्बाध सेवा मिलती रहेगी. साथ ही, सिलेबी NAS के स्वामित्व वाले सभी ग्राउंड हैंडलिंग उपकरणों को इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज द्वारा किराए पर लिया जाएगा, ताकि सेवा में निरंतरता बनी रहे.

    यह भी पढ़ें: ‘एर्दोगन की बेटी से कोई कनेक्शन नहीं…’, भारत ने कसी नकेल तो क्या बोली तुर्की की कंपनी Celebi Aviation

    लंबी अवधि की साझेदारी की तैयारी
    MIAL अगले तीन दिनों के भीतर एक दीर्घकालिक ग्राउंड हैंडलिंग भागीदार को शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) प्रक्रिया शुरू करेगा. नया भागीदार अगले तीन महीनों में नियुक्त हो जाएगा. CSMIA देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, और यह कदम इसके संचालन को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.
     



    Source link

    Latest articles

    Nothing Phone 3 vs Nothing Phone 2: 5 expected upgrades

    Nothing Phone vs Nothing Phone expected upgrades Source...

    What does Syria’s sanctions relief mean for Lebanon? – Times of India

    Saudi Royal Palace, Syria's interim President Ahmad al-Sharaa, left, shakes hands with...

    More like this

    Nothing Phone 3 vs Nothing Phone 2: 5 expected upgrades

    Nothing Phone vs Nothing Phone expected upgrades Source...