More
    HomeHomeक्या है वो स्कीम जिसमें पीएम मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं...

    क्या है वो स्कीम जिसमें पीएम मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे?

    Published on

    spot_img


    बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत आज से हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया. 

    इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री भी शामिल हुए. 

    योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के जरिए सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

    महिलाओं को मिलेगा 10 हजार रुपए

    इस योजना के तहत, बिहार के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए ₹10,000 की पहली किस्त दी जाएगी. काम शुरू करने के 6 महीने बाद, मूल्यांकन के आधार पर, उन्हें अधिकतम ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है. यह एक समुदाय-आधारित योजना है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय मदद के साथ-साथ कार्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

    ग्रामीण हाट-बाजारों का विकास

    इस योजना में उत्पादन के बाद उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ग्रामीण हाट-बाजारों को और विकसित करने की योजना भी शामिल है. यह कदम महिलाओं को उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगा और उनकी आजीविका को बढ़ावा देगा.

    यह भी पढ़ें: बिहार: मैराथन बैठक के बाद BJP ने तय की टिकट दावेदारों की लिस्ट, डेढ़ दर्जन सीटिंग विधायकों का कट सकता है टिकट

    कौन उठा सकेगा योजना का लाभ?

    योजना का फायदा उठाने के लिए महिला को बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. यह योजना सभी धर्मों और जातियों के लिए है और इसमें ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी शामिल हैं. आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही आयकर दाता हो.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Roberto Cavalli Spring 2026: Gilded Age

    Fausto Puglisi took a walk on the wild side this season, going monochromatic...

    ईरान या फिर रूस… युद्ध के समय बिकते हैं ज्यादा कंडोम! कई गुना बढ़ जाती है बिक्री

    युद्ध जैसे संकट के समय कंडोम की बिक्री बढ़ जाती है. इजरायल हमले...

    More like this

    Roberto Cavalli Spring 2026: Gilded Age

    Fausto Puglisi took a walk on the wild side this season, going monochromatic...

    ईरान या फिर रूस… युद्ध के समय बिकते हैं ज्यादा कंडोम! कई गुना बढ़ जाती है बिक्री

    युद्ध जैसे संकट के समय कंडोम की बिक्री बढ़ जाती है. इजरायल हमले...