More
    HomeHomeव्हाइट हाउस में बाइडेन की घोर बेइज्जती! ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति की...

    व्हाइट हाउस में बाइडेन की घोर बेइज्जती! ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति की फोटो की जगह लगवा दी ‘ऑटोपेन’ की तस्वीर

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधा है. लेकिन इस बार बाइडेन पर निशाना साधने का अंदाज बिल्कुल जुदा है.

    व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के बाहर वॉकवे में पूर्व राष्ट्रपतियों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाई गई हैं. लेकिन इस प्रेसिडेशियल वॉक ऑफ फेम पर नजर डालेंगे तो बाइडेन का पोर्ट्रेट देखकर दंग रह जाएंगे.

    व्हाइट हाउस में रोनाल्ड रीगन से लेकर बराक ओबामा तक रिपब्लिकन से लेकर डेमोक्रेटिक तक सभी पूर्व राष्ट्रपतियों के पोर्ट्रेट हैं.  लेकिन बाइडेन की तस्वीर की जगह ऑटोपेन की तस्वीर लगाई गई है.

    बाइडेन का ऑटोपेन से क्या है कनेक्शन?

    ऑटोपेन एक स्वचालित यांत्रिक या डिजिटल डिवाइस है जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को ऑटोमैटिकली एप्लाई करता है. यह एक रोबोटिक आर्म या प्रोग्राम्ड पेन के जरिए काम करता है, जो मूल हस्ताक्षर का डिजिटल पैटर्न स्टोर करके उसे कागज पर उसी तरह बनाता है।

    बाइडेन के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन की शारीरिक क्षमताओं को छिपाने के लिए ऑटोपेन का दुरुपयोग किया गया, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय बिना उनकी जानकारी के लिए लिए गए.

    बाइडेन के कार्यकाल के अंतिम महीनों में उन्होंने 4,000 से अधिक लोगों को क्षमादान देने और सजा कम करने के लिए ऑटोपेन का इस्तेमाल किया. यह संख्या इतनी बड़ी थी कि व्यक्तिगत रूप से साइन करना असंभव था।

    ट्रंप ने जनवरी 2025 में  कहा कि बाइडेन की ओर से दी गई ये क्षमादान को कोई मूल्य नहीं है क्योंकि इन दस्तावेजों पर ऑटोपेन से साइन किए गए थे और बाइडेन को इनके बारे में कुछ भी पता नहीं था. ट्रंप ने इसे बाइडेन की मानसिक अक्षमता को छिपाने की साजिश बताया.

    बाइडेन ने जुलाई 2025 में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सभी निर्णय मौखिक रूप से लिए थे और ऑटोपेन सिर्फ साइनिंग के लिए इस्तेमाल किया गया. कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी कानून में ऑटोपेन से साइन की गई क्षमाएं या एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पूरी तरह वैध हैं. ट्रंप के कार्यकाल में भी इसका इस्तेमाल हुआ था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘Wayward’: Is Evelyn Dead? Toni Collette Breaks Down That Shocking Scene

    Mae Martin‘s new Netflix series Wayward is a twisty psychological thriller about an academy...

    फिलिस्तीन की मान्यता के लिए चीखते देश इजरायल पर क्यों साध लेते हैं चुप्पी, क्या आधी-अधूरी मान्यता से शांति मुमकिन?

    यूनाइटेड नेशन्स की महासभा में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबिआंतो के संबोधन ने...

    Delhi High Court tells Priya Kapur entire Sunjay Kapur asset list cannot be confidential

    The Delhi High Court on Wednesday denied a plea by Priya Kapur, widow...

    More like this

    ‘Wayward’: Is Evelyn Dead? Toni Collette Breaks Down That Shocking Scene

    Mae Martin‘s new Netflix series Wayward is a twisty psychological thriller about an academy...

    फिलिस्तीन की मान्यता के लिए चीखते देश इजरायल पर क्यों साध लेते हैं चुप्पी, क्या आधी-अधूरी मान्यता से शांति मुमकिन?

    यूनाइटेड नेशन्स की महासभा में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबिआंतो के संबोधन ने...

    Delhi High Court tells Priya Kapur entire Sunjay Kapur asset list cannot be confidential

    The Delhi High Court on Wednesday denied a plea by Priya Kapur, widow...