More
    HomeHome'जब फ्लाइट में अपना पासपोर्ट खाने लगे दो शख्स', पैसेंजर ने बताया-...

    ‘जब फ्लाइट में अपना पासपोर्ट खाने लगे दो शख्स’, पैसेंजर ने बताया- डरावने थे वो 15 मिनट

    Published on

    spot_img


    मिलान से लंदन जा रही फ्लाइट में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दो यात्रियों ने अचानक अपना पासपोर्ट खाना शुरू कर दिया. रयानएयर की फ्लाइट में सीटबेल्ट का संकेत बंद होने के बाद दो व्यक्तियों ने ऐसी हरकत की. इसे देख अन्य पैसेंजर पैनिक हो गए और हंगामा शुरू हो गया. 

    विमान में सवार एक यात्री ने डेली स्टार को बताया कि यह मेरे जीवन के सबसे डरावने 15 मिनट थे. क्योंकि यूरोप में छुट्टी बिताने के बाद लंदन जाने वाली सामान्य यात्रा एक बुरे सपने में बदल गई. कुछ समझ में नहीं आया कि प्लेन में क्या हो रहा है. सभी लोग डरे हुए थे.

    ‘भयावह थे वो 15 मिनट’
    यात्री ने बताया कि वह दोस्तों के साथ समय बिताने के बाद मिलान से लंदन वापस जा रहे थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह छुट्टी कुछ वजहों से यादगार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्लेन टेक ऑफर हुआ.  15-20 मिनट बाद सीटबेल्ट हटाने का संकेत दिया गया. इसके बाद विमान में कुछ बहुत ही अजीब घटना हुई. 

    दो लोगों की अजीब हरकत से डर गए दूसरे पैसेंजर
    कुछ लोग बहुत ही अजीब व्यवहार कर रहे थे. तब दूसरे पैसेंजर ने एयर होस्टेस को  इसकी सूचना दी. फिर अचानक विमान का पूरा माहौल बदल गया. दो लोग अपने सीट पर खड़े थे. उनमें से एक अपना पासपोर्ट निकालकर उसके पन्ने फाड़कर खाने लगा. 

    दूसरे शख्स ने की पासपोर्ट टॉयलेट में फ्लश करने की कोशिश
    वहीं उसका दूसरा साथी भी हाथ में अपना पासपोर्ट लिए उसे खाने की कोशिश कर रहा था. फिर विमान के दूसरे छोर पर जाकर टॉयलेट में उसे बहाने की कोशिश करने लगा. यह देख एक एयरहोस्टेस ने दरवाजा में जोर से धक्का मारा और  खोलने की विनती की, लेकिन वह व्यक्ति अपना पासपोर्ट फ्लश करने में जुटा रहा. 

    पेरिस में उतारना पड़ा विमान
    इस घटना से पूरे प्लेन में तनाव  बढ़ गया. फिर एयरहोस्टेस ने प्लेन डायवर्ट करने की एक सार्वजनिक घोषणा की. इससे लोग बेहद घबरा गए. किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. इसके बाद विमान को पेरिस की ओर मोड़ दिया गया. पैसेंजर ने बताया कि यह उतार-चढ़ाव मेरे जीवन के सबसे भयावह 15 मिनट थे. 

    सुरक्षित जमीन पर उतरने के बाद, फ्रांसीसी पुलिस आगे बढ़ी और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.फिर विमान को वापस लंदन के लिए रवाना कर दिया. यात्री के अनुसार, पूरी प्रक्रिया में दो घंटे लगे और बैग की पूरी तलाशी ली गई. इसके बाद फ्लाइट ने लंदन के लिए उड़ान भरी. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Celebrating SRK’s National Award win with his finest films

    Celebrating SRKs National Award win with his finest films Source link...

    UP’s traders, consumers to gain most from GST reforms: CM Yogi Adityanath | India News – The Times of India

    UP's traders, consumers to gain most from GST reforms: CM Yogi Adityanath...

    More like this

    Celebrating SRK’s National Award win with his finest films

    Celebrating SRKs National Award win with his finest films Source link...