उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो भैसों की लड़ाई के बाद मालिकों में वर्चस्व की जंग छिड़ गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया.
दोनों पक्षों में इस कदर मारपीट हुई कि महिलाओं बच्चियों सहित सभी को पटक-पटक कर मारा. जमकर लात घुसे डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले में 6 लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना कालिंजर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को लात-घूंसों और लाठियों से बेरहमी से पीट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार: दो भैंसों की लड़ाई में कुचलकर मां की मौत, बेटी घायल
वायरल हुआ वीडियो
दो पक्षों में सिर्फ इतनी सी बात पर लात-घूसे और लाठियां चल गईं कि दोनों की भैंस आपस मे लड़ गईं. बताया जा रहा है कि भैंस लड़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से बेटी की पिटाई के बाद उलाहना देने पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने परिवार पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
पीड़ित पक्ष का आरोप
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि आदमी महिलाओं और बेटियों को बाल घसीटकर, पटक पटक मार रहे हैं. महिलाएं भी मार रही हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की लड़की से मेरे लड़के ने कोर्ट मैरिज की थी, जिस वजह से यह रंजिश मानते थे और भैसों की लड़ाई में इन्होंने मारपीट कर दी है.
यह भी पढ़ें: घर में कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई, तलाक तक की नौबत आई… इंजीरियर कपल की अजब काहनी
फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. एसपी के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है. वीडियो की जांच करके थाना प्रभारी को सख्त एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.
—- समाप्त —-