More
    HomeHomeIndia vs Pakistan Highlights: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान... भारत की 6...

    India vs Pakistan Highlights: फिर घुटनों पर आया पाकिस्तान… भारत की 6 विकेट से जीत, गिल-अभिषेक की तूफानी पारी में उड़े PAK प्लेयर्स

    Published on

    spot_img


    India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 की जंग में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी. ग्रुप मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.यानी एशिया कप में लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने पाक को पटखनी दी. पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रनों की तूफानी पारी खेली. गिल फिफ्टी से चूक गए. वह 47 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

    इस मैच में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो भारत की खराब फील्डिंग देखने को मिली और 4 आसान कैच भारतीय फील्डर्स ने टपकाए. बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए. इस मुकाबले के लिए बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई थी. अर्शदीप और हर्षित राणा बाहर हुए हैं. पाक टीम में भी दो बदलाव हुए थे.

    क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल 

    ऐसे रही भारत की बैटिंग

    172 रनों के जवाब में गिल और अभिषेक शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे. अभिषेक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. पहले ओवर में शाहीन ने 9 रन दिए. लेकिन इसके बाद भारतीय ओपनर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. दोनों ओर से छक्के-चौकों की बरसात हुई. 5 ओवर में भारत का स्कोर 55-0 था. 9वें ओवर में ही भारत का शतक पूरा हो गया. अभिषेक ने महज 24 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. लेकिन 10वें ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जब गिल 47 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कप्तान सूर्या अपना खाता नहीं खोल सके और 11वें ओवर में आउट हो गए. 13वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब अभिषेक 74 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए. इसके बाद तिलक-सैमसन ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 17वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा, जब सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने 19वें ओवर में भारत को जीत दिला दी. एशिया कप में ये भारत की लगातार चौथी जीत है और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत है.

    क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 का फुल शेड्यूल 

    भारत का विकेट पतनः  105-1 (शुभमन गिल, 9.5), 106-2 (सूर्यकुमार यादव, 10.3), 123-3 (अभिषेक शर्मा, 12.2), 148-4 (संजू सैमसन, 16.4)

    ऐसे रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

    पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज फखर जमां और फरहान ने किया. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फरहान का आसान कैच छोड़ दिया. पहले ओवर में पाकिस्तान ने 6 रन बनाए. लेकिन हार्दिक जब अपने खाते का दूसरा और मैच का तीसरा ओवर लेकर आए तो उन्होंने फखर जमां को आउट कर दिया. फखर 15 रन बनाकर आउट हो गए. संजू ने शानदार कैच लपका. फखर के आउट होने के बाद सैम अयूब बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान फरहान ने 34 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

    शिवम दुबे ने सैम अयूब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. अयूब ने 21 रन बनाए. फिर कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को 10 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद 15वें ओवर में शिवम दुबे ने फरहान का विकेट चटकाया. फरहान 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सलमान आगा और नवाज के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 19वें ओवर में नवाज रन आउट हो गए. पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए.

    पाकिस्तान का विकेट पतनः 21-1 (फखर जमां, 2.3), 93-2 (सैम अयूब, 10.3), 110-3 (हुसैन तलत, 13.1), 115-4 (साहिबजादा फरहान, 14.1), (मोहम्मद नवाज़, 18.3)

    भारतीय टीम की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

    पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग XI: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Trump says Rupert and Lachlan Murdoch may join Ellison, Dell in US bid to buy TikTok

    The fate of TikTok in the United States is still on the table....

    Today’s Horoscope  22 September 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope September Indiatoday Source link

    More like this

    Trump says Rupert and Lachlan Murdoch may join Ellison, Dell in US bid to buy TikTok

    The fate of TikTok in the United States is still on the table....

    Today’s Horoscope  22 September 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope September Indiatoday Source link