मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बेलदार का पुरा इलाके में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही 24 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पिता बादाम सिंह कुशवाहा ने पहले बेटी रानी कुशवाहा की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली. वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है.
सूचना मिलते ही जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. मृतका की मां भगवती बाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता शराब का आदी है और अक्सर नशे में बेटी की पिटाई करता था. वह घर की किराने की दुकान से जबरन पैसे निकालकर शराब पीने की आदत से परेशान था. घटना के दिन भी बाप-बेटी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: पहले से एक बच्चे के पिता निकला ग्वालियर में पत्नी का हत्यारा, मर्डर के बाद किया था फेसबुक Live
जानकारी के अनुसार, रानी घर पर सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी, जबकि आरोपी पहले ऑटो चलाता था. लॉकडाउन के समय एक्सीडेंट में एक पैर से दिव्यांग हो गया, जिसके बाद से वह घर पर ही रहने लगा और धीरे-धीरे शराब का आदी हो गया. शराब की लत ने उसे इतना मदहोश कर दिया कि उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि आरोपी झगड़े का आदी है. बाप-बेटी के बीच विवाद बढ़ने पर उसने चाकू से बेटी पर हमला किया. घायल रानी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
—- समाप्त —-