More
    HomeHome'रोहित शर्मा मेरे मेंटर, कोहली कॉमेडियन...', यशस्वी जायसवाल ने खोले दिग्गजों के...

    ‘रोहित शर्मा मेरे मेंटर, कोहली कॉमेडियन…’, यशस्वी जायसवाल ने खोले दिग्गजों के कई राज

    Published on

    spot_img


    यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने के अपने अनुभव को साझा किया है. जायसवाल ने 2023 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और विराट कोहली के साथ भी कई अहम साझेदारियां कीं.

    एक इंटरव्यू में ओपनर ने कहा कि रोहित उनके करियर में मेंटर रहे हैं और मानसिक रूप से और खेल के लिहाज से उन्हें विकसित करने में मदद की है. जायसवाल ने कहा कि रोहित एक अद्भुत इंसान हैं और उनके आसपास रहकर ही बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

    यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘मुझे रोहित भैया के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और हर तरह से, मानसिक तौर पर भी, मेरी बहुत मदद की है. वह सचमुच एक अद्भुत इंसान हैं. जब आप उनके पास होते हैं या उनसे बात करते हैं, तो बहुत कुछ सीखते हैं. सिर्फ उन्हें देखकर ही आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.’

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तरह हो गया हूं… टॉस के वक्त प्लेइंग 11 भूले सूर्या, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह से भी हुआ ‘ब्लंडर’

    विराट कोहली को लेकर क्या बोले यशस्वी

    विराट को लेकर जायसवाल ने उनके मज़ाकिया पक्ष का खुलासा किया और बताया कि कैसे वह सबको हंसाते रहते हैं. युवा ओपनर ने कहा कि कोहली किसी को देखकर तुरंत मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ बोलते हैं और उनकी बातें हमेशा लोगों को हंसा देती हैं.

    यशस्वी ने कहा, ‘पाजी कमाल के हैं, बहुत मज़बूत. मैंने उनके साथ कई बार बल्लेबाज़ी की है. वह बहुत मज़ेदार हैं और बहुत ही फनी भी. अगर आप उनके साथ समय बिताते हैं तो हंसते ही रहते हैं, यह बिल्कुल अलग स्तर का होता है. अगर वह आपको किसी चीज़ के बारे में बताते हैं तो वह डिटेल में बताते हैं. वह बहुत शार्प हैं. अगर आप मुझसे कहें कि किसी चीज़ को मज़ाकिया अंदाज़ में समझाओ, तो मैं कोशिश करूंगा लेकिन शायद मज़ेदार न लगे. लेकिन अगर वह कहते हैं, तो 100 प्रतिशत आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.’

    यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी रोहित-कोहली का T20 में जलवा, इस दिग्गज ने अपनी प्लेइंग11 में किया शामिल

    जायसवाल, रोहित और कोहली के आख़िरी टेस्ट असाइनमेंट का हिस्सा थे, जो उन्होंने मई 2025 में इस फॉर्मेट से रिटायर होने से पहले खेला था. बता दें कि यशस्वी जायसवाल एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें स्टैंडबॉय के रूप में रखा गया है. उम्मीद है कि 2 अक्तूबर से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वो टीम इंडिया के साथ जुड़ें.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    भारत संग मुकाबले से पहले PAK का पैंतरा… रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोटिवेशनल स्पीकर को टीम से जोड़ा

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-चार का मुकाबला 21 सितंबर...

    Yuhan Wang Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Yuhan Wang Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    Farm Aid celebrates its 40th anniversary with a benefit concert in Minneapolis

    Farm Aid, the annual concert to support family farmers, celebrates 40 years. Newcomer...

    More like this

    भारत संग मुकाबले से पहले PAK का पैंतरा… रद्द कर दी प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोटिवेशनल स्पीकर को टीम से जोड़ा

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-चार का मुकाबला 21 सितंबर...

    Yuhan Wang Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Yuhan Wang Spring 2026 Ready-to-Wear Source link