More
    HomeHome'0' बैलेंस में भी निकले पैसे, मेवात में ATM पर लगी भीड़;...

    ‘0’ बैलेंस में भी निकले पैसे, मेवात में ATM पर लगी भीड़; पुलिस ने कई युवकों को पकड़ा

    Published on

    spot_img


    वैसे तो आपने ATM में कई तरह की गड़बड़ी के मामले देखे होंगे. लेकिन अलवर व मेवात क्षेत्र में SBI बैंक के ATM में जीरो बैलेंस होने पर भी लोगों के पैसे निकालने लगे. यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. इस पर एसबीआई बैंक के एटीएम में लोगों की भीड़ लग गई बड़ी संख्या में लोग पैसे निकालने के लिए पहुंचे. 

    मामले की जानकारी मिलते ही बैंक प्रशासन ने पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वह एटीएम को बंद करवाया और एटीएम में पैसे निकालने वाले युवकों को हिरासत में लिया. हालात इस पूरे मामले पर एसबीआई के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

    अलवर में बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक सूचना वायरल हुई कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से जीरो बैलेंस खातों से भी पैसे निकल रहे हैं. इस दावे के बाद शहर के तमाम इलाकों में स्थित एटीएम पर भारी भीड़ जुट गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर सक्रिय हुई और सभी एटीएम पर टीमें भेजी गईं. 

    कोतवाली थाना सहित अन्य थानों की पुलिस ने मौके से कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने उनके मोबाइल और वाहन भी जब्त किए हैं. एसबीआई की वेबसाइट में तकनीकी फाल्ट की भी सूचना थी. जिसके बाद ठगी से जुड़े युवक एटीएम पर जुट गए.

    कोतवाली पुलिस ने करीब एक दर्जन युवकों को पकड़ा है और देर रात तक पूछताछ जारी रही. इस घटनाक्रम से शहरभर में हलचल और चर्चा का माहौल बन गया.

    अलवर व उसके आसपास के शहरों में इस तरह के हालात बन गए. इस दौरान पुलिस ने करीब 20 से ज्यादा एटीएम को बंद करवाया और 50 युवाओं को हिरासत में लिया. एसबीआई बैंक के सभी एटीएम पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए और रात भर यह हंगामा चलता रहा. 

    इस संबंध में एसबीआई बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही एटीएम को बंद करवाया गया.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Claro Couture Spain Spring 2026 Collection

    Claro Couture Spain Spring 2026 Source link

    5 highest-paid South actors in 2025

    highestpaid South actors in Source link

    Massive Attack Say They’ll Remove Music From Spotify

    Massive Attack intend to pull their music from Spotify. The band shared the...

    More like this

    Claro Couture Spain Spring 2026 Collection

    Claro Couture Spain Spring 2026 Source link

    5 highest-paid South actors in 2025

    highestpaid South actors in Source link