More
    HomeHomeरेफरी के माफीनामे का झूठ फैला रहा था पाकिस्तान, ICC ने खोल...

    रेफरी के माफीनामे का झूठ फैला रहा था पाकिस्तान, ICC ने खोल दी पोल

    Published on

    spot_img


    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है. दरअसल, एशिया कप में पाकिस्तान और यूएई के बीच तगड़े ड्रामे के बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक झूठ फैलाया. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली. जिसके बाद पाकिस्तान मैच खेलने के लिए राजी हुआ है. लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया की रेफरी ने माफी तो मांगी है लेकिन उनकी माफी हैंडशेक विवाद को लेकर नहीं है.

    आईसीसी ने साफतौर पर कहा कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी जरूर है लेकिन वो माफी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए मिस कम्युनिकेशन के लिए मांगी है न कि हैंडशेक विवाद में उनकी गलती के लिए. बता दें कि पीसीबी की शिकायत पर आईसीसी ने पहले भी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट दी थी. ऐसे में आईसीसी ने साफ किया कि हैंडशेक विवाद पर रेफरी के माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

    यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को होटल में रोका, 2 शर्तें रखीं… सारी नौटंकी फुस्स, लौट के पाकिस्तान स्टेडियम को आया

    वहीं, पीसीबी ने अपनी इज्जत बचाने के लिए मीडिया में ये झूठ फैलाया कि मैच रेफरी ने माफी मांग ली है. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम यूएई के साथ मैच खेलने को राजी हुआ.

    लाहौर में नकवी ने मीडिया से क्या कहा

    उधर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, भारत के साथ हुए मुकाबले के बाद से ही तनाव जारी था. हमने रेफरी पायक्रॉफ्ट के व्यवहार की शिकायत की थी. लेकिन पायक्रॉफ्ट की माफी के साथ ही ये मसला सुलझ गया है. क्रिकेट और सियासत साथ नहीं चल सकती है.

    मैच से पहले पाकिस्तान ने क्या किया?

    पाकिस्तान ने यूएई के साथ मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले कहा कि वो इस मैच में हिस्सा नहीं लेगा. पाकिस्तानी टीम होटल से मैदान के लिए रवाना भी नहीं हुई. टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को होटल में वापस जाकर अपने कमरे में रहने का आदेश दिया था. पाकिस्तान ने दो शर्त रखी और कहा कि अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट माफी मांगते हैं, और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पेनल्टी लगती है तभी वो ये मैच खेलेंगे. लेकिन आईसीसी ने दोनों ही मांग मानने से इनकार कर दिया.

    यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाओ और… जिद पर अड़ा था पाकिस्तान, ICC ने एक भी शर्त नहीं मानी

    फजीहत होता देख पाकिस्तान बोर्ड की ओर से फिर कहा गया कि वो मैच खेलने के लिए राजी हैं और फिर एक घंटे की देरी से रात 9 बजे ये मैच शुरू हुआ. बता दें कि अगर पाकिस्तान ये मैच नहीं खेलता तो वह एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो जाता . क्योंकि इससे यूएई को वॉकओवर मिल जाता और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    यूपी STF और दो राज्यों की पुलिस कर रही थी पीछा, ऐसे मारे गए दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों गैंगस्टर

    उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग...

    14-year-old raped, killed in Uttarakhand | India News – The Times of India

    RUDRAPUR: The body of a 14-year-old girl with a broken hand...

    More like this

    यूपी STF और दो राज्यों की पुलिस कर रही थी पीछा, ऐसे मारे गए दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों गैंगस्टर

    उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग...

    14-year-old raped, killed in Uttarakhand | India News – The Times of India

    RUDRAPUR: The body of a 14-year-old girl with a broken hand...