कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में हाइवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लग्जरी बस में सवार जीरा व्यापारी से लूट की कोशिश हुई. दिल्ली जा रही इस बस में सवार व्यापारी जैसे ही खाने के लिए ढाबे पर उतरा, तो पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया. भागते समय एक बैग हाईवे पर गिर गया, जिससे नोट सड़क पर बिखर गए. यह देख ढाबे और सड़क पर मौजूद लोगों में रुपये लूटने की होड़ मच गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यहां देखें Video
जानकारी के अनुसार, व्यापारी की पहचान गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले भावेश पुत्र रामन भाई के रूप में हुई है. भावेश जीरा के थोक व्यापारी हैं. वह वाराणसी से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रहे थे. बस रात में करीब 9:45 बजे कोखराज क्षेत्र में स्थित जायसवाल ढाबे पर रुकी थी.
जैसे ही यात्री खाना खाने के लिए नीचे उतरे, दो युवक तेजी से भावेश के दो बैग लेकर भागे. इसमें से एक बैग गिर गया, जिससे सड़क पर रुपये बिखर गए और मौके पर मौजूद लोगों ने लूटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: नशे और महंगे शौक के लिए लूट… बांदा में ज्वेलर्स को गोली मारकर लूटने वाला शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार
भावेश ने बताया कि मेरे पास दो बैग थे, जिनमें कुल करीब 5.65 लाख रुपये रखे थे. गनीमत रही कि एक बैग सड़क पर गिर गया और कुछ पैसा बच गया. व्यापारी के अनुसार, करीब 4 से 5 लाख रुपये वापस मिल गए हैं.
इस घटना की सूचना मिलते ही कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी को साथ लेकर थाने गई. इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि यह लूट का प्रयास था, लेकिन समय रहते पूरा पैसा बरामद कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए लूटपाट करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.