More
    HomeHomeइंदौर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने एक दर्जन से...

    इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचला, 2 की मौत और कई घायल

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम एक भीषण हादसा हो गया. अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान ट्रक के नीचे एक बाइक फंस गई थी. ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक भी आग की चपेट में आ गया.

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रही है.

    एक युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया
    जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और एक अस्पताल के पास एक व्यस्त रूट पर ई-रिक्शा सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी.

    बता दें कि एक युवक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर मर गया और ट्रक में आग लगने से वह भी जल गया. किसी तरह लोगों ने उसके जलते हुए शरीर को ट्रक से अलग किया.

    हादसा इतना भयावह और दर्दनाक था कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चारों ओर चीख-पुकार गूंज उठी. आसपास मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे. ट्रक की टक्कर से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. शवों के अवशेष सड़क पर बिखरे पड़े थे.

    CM मोहन यादव ने जताया दुख
    इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने X पर लिखा, ‘आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’

    ट्रक का ब्रेक हुआ फेल
    इंदौर हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रक के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे और ड्राइवर नशे की हालत में था. अचानक ट्रक के टायर से धुआं और आग निकलने लगी, जिसके बाद उसने लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी. कई लोग गिरते चले गए.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this