श्रिया ने बताया, ‘मालदीव में अप्रैल के महीने में मेरी डाइविंग ट्रिप थी, लेकिन मैं वहां मार्च में चली गई थी. जब मैं वहां लैंड हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझसे एक बड़ी गलती हो गई है. मैं अकेली थी और मुझे मालूम हुआ कि उसी शाम एक खूबसूरत याच साउथ मालदीव की तरफ जा रही है.’
Photo: Instagram @shriya_saran1109