More
    HomeHomeउदयपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तनाव के बाद पूरे...

    उदयपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तनाव के बाद पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात

    Published on

    spot_img


    उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फल-सब्जी खरीदने बेचने को लेकर दो युवकों के बीच बहस हुई थी जो धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच झगड़े में तब्दील हो गई. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और बात हाथापाई से होते हुए हिंसा तक पहुंच गई.

    झगड़े के दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क किनारे खड़े कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया.

    तुरंत बुलाई गई चार थानों की पुलिस 

    घायल सब्जी विक्रेता को तत्काल एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया.

    यह भी पढ़ें: PAK के दोस्त तुर्की पर ट्रेड स्ट्राइक… उदयपुर के मार्बल कारोबारी नहीं भेजेंगे माल तो पुणे में सेब का बॉयकाट

    घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली, बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    इलाके में बना हुआ है तनाव

    फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हमले के दौरान एक गली से आरोपी युवकों के आने- जाने एंव कुछ हथियारों के साथ की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं घटना के बाद देर रात को मौके पर पहुंचे एसपी योगेश गोयल ने कहा कि आपसी बहस के बाद मामला बढ़ गया था फिलहाल मौके पर शांति है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    यह भी पढ़ें: उदयपुर: होटल में चल रही थी न्यू ईयर की रेव पार्टी, ल़ड़कियों पर उड़ाए जा रहे थे नोट, 40 गिरफ्तार



    Source link

    Latest articles

    Family moments of birthday boy Vicky Kaushal

    Family moments of birthday boy Vicky Kaushal Source link

    Is This the Most Political Cannes Festival Since ’68?

    Has Cannes gone all political on us? The French film festival, which used...

    More like this