More
    HomeHomeWTC Prize Money: डब्ल्यूटीसी चैम्पियन पर होगी पैसों की बारिश, भारतीय टीम...

    WTC Prize Money: डब्ल्यूटीसी चैम्पियन पर होगी पैसों की बारिश, भारतीय टीम को भी करोड़ों, पाकिस्तान को क्या मिलेगा?

    Published on

    spot_img


    वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है. पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अपना टाइटल डिफेंड करना चाहेगी, वहीं टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेगी.

    प्राइज मनी का आईसीसी ने किया ऐलान

    अब डब्ल्यूटीसी के इस तीसरे चक्र के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. डब्ल्यूटीसी 2023-25 के लिए आईसीसी 9 टीमों के बीच कुल 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 49.27 करोड़ रुपये) की इनामी राशि बांटेगी, जो पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है.

    इस बार चैम्पियन बनने वाली टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.80 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए जाने वाले 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है. जबकि उपविजेता टीम को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 18.48 करोड़ रुपये) मिलेंगे. पिछले चक्र में उपविजेता टीम को 80,000 डॉलर मिले थे.

    तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को 1,440,000 डॉलर (12.32 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी. वहीं चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड को लगभग 10.27 करोड़ (1,200,000 डॉलर) मिलेंगे. इंग्लैंड (लगभग 8.2 करोड़ रुपये), श्रीलंका (लगभग 7.19 करोड़ रुपये), बांग्लादेश (लगभग 6.16 करोड़ रुपये), वेस्टइंडीज (लगभग 5.14 करोड़ रुपये) और पाकिस्तान (लगभग 4.11 करोड़ रुपये) को भी इनामी राशि मिलेगी.

    बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में टॉप पर रहा था. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर सीरीज जीत हासिल की थी, वहीं भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उसने ड्रॉ कराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की. कंगारू टीम ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी उसने सीरीज जीत हासिल की.

    आईसीसी ने फाइनल के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया, जिसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा, एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ और आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ-साथ शॉन पोलॉक, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स, नासिर हुसैन, शोएब अख्तर और रवि शास्त्री शामिल हैं.

    वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की प्राइज मनी
    विजेता- 30.80 करोड़
    उपविजेता- 18.48 करोड़
    भारत- 12.33 करोड़
    न्यूजीलैंड- 10.27 करोड़
    इंग्लैंड- 8.2 करोड़
    श्रीलंका- 7.19 करोड़
    बांग्लादेश- 6.16 करोड़
    वेस्टइंडीज- 5.14 करोड़
    पाकिस्तान- 4.11 करोड़



    Source link

    Latest articles

    Busta Rhymes On Being Honored With Visionary Award & His Lessons to Young Rappers | MTV VMAs 2025

    Busta Rhymes caught up with Billboard’s Kyle Denis on the red carpet of...

    Jannik Sinner admits being predictable in US Open final, promises change in tactics

    Jannik Sinner admitted that being too predictable cost him the 2025 US Open...

    Lady Gaga brings the mayhem with majorly ruffled VMAs 2025 look

    Mother Monster is in the house. Though Lady Gaga is in the middle of...

    More like this

    Busta Rhymes On Being Honored With Visionary Award & His Lessons to Young Rappers | MTV VMAs 2025

    Busta Rhymes caught up with Billboard’s Kyle Denis on the red carpet of...

    Jannik Sinner admits being predictable in US Open final, promises change in tactics

    Jannik Sinner admitted that being too predictable cost him the 2025 US Open...