शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने के कुछ ही देर में 81,000 के नीचे आ गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी रेड जोन में कारोबार करता नजर आया. शुरुआती कारोबार के दौरान मुथूटफाइनेंस (Muthoot Finance Share) से लेकर भारती हेक्साकॉम (Bharti Hecacom Share) सबसे ज्यादा फिसलकर कारोबार करते नजर आए.
81000 के नीचे फिसला सेंसेक्स
गुरुवार को बाजार में गिरावट के बीच बीएसई का सेंसेक्स 81,354.43 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ मिनटों में ही ये पहले 250 अंक टूटा और अगले 15 मिनट में 560 अंक टूटकर 81,000 के स्तर से नीचे फिसल गया और 80,773 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी खुलने के साथ ही फिसलता चला गया. ये इंडेक्स 24,694.45 पर ओपन हुआ और फिर गिरकर 24,515 पर आ गया.
इन शेयरों ने की खराब शुरुआत
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला. इस दौरान जहां 1457 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त लेकर कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 695 शेयर ऐसे रहे, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 160 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में ONGC, Dr Reddy’s Lab, Power Grid Corp, IndusInd Bank, Shriram Finance के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई. तो वहीं दूसरी ओर JSW Steel, Hero MotoCorp, Tata Motors, Tech Mahindra, Apollo Hospitals के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखे.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
शुरुआती कारोबार में भले ही सेंसेक्स और निफ्टी फिसलकर खुले हों, लेकिन फिर भी तमाम शेयरों में गिरावट ज्यादा तेज नहीं रही. फिर भी सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल PowerGrid Share (1.30%), Kotak Bank Share (1.15%), SunPharma Share (1.12%), NTPC Share (1.10%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में Muthoot Finance Share (5%), Godrej India Share (3.20%), Jublee Foods Share (2%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. अब स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों की बात करें तो यहां पर Wendt (India) Limited Share (17%), NIITMTS Share (6%) और Style Baazar Share (5%) टूटकर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)