More
    HomeHomeकर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह की...

    कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ीं, BNS की गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज

    Published on

    spot_img


    मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू तहसील स्थित मानपुर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. यह कार्रवाई कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद की गई है.

    विजय शाह के खिलाफ यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं – धारा 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के अंतर्गत दर्ज की गई है. हालांकि मंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ आज यानि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.

    मंत्री विजय शाह ने सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक बयान दिया था. विजय शाह ने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि ‘हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.’ 

    हाईकोर्ट की सख्ती
    इस विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया था. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ  FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था.

    यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर घिरे MP के मंत्री विजय शाह, हाईकोर्ट ने कहा- 4 घंटे में दर्ज हो FIR

    जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि विजय शाह पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए. अदालत ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा कि किसी भी स्थिति में FIR दर्ज होनी ही चाहिए.

    सात साल तक की हो सकती है जेल
    FIR में जिस धारा 152 BNS को शामिल किया गया है, वह भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्यों के खिलाफ है. इस धारा के अंतर्गत जीवनकाल तक की सजा या अधिकतम सात वर्ष की जेल हो सकती है.

    धारा 196(1)(b) के तहत यदि किसी व्यक्ति द्वारा धर्म, जाति, भाषा, या क्षेत्र के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने का प्रयास होता है, तो उसे तीन साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

    वहीं धारा 197(1)(c) उन आरोपों से संबंधित है जो राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचा सकते हैं, विशेष रूप से यदि कोई वर्ग यह कहे कि किसी विशेष समुदाय के लोग भारत के संविधान या देश की अखंडता के प्रति सच्ची निष्ठा नहीं रख सकते.

    यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता, MP के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बताया देश की बेटी

    सीएम का बयान
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ऑफिस ने इस पर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.”

    विजय शाह ने मांगी माफी

    विजय शाह ने आजतक से बातचीत के दौरान माफी मांगते हुए कहा था कि ‘मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. न ही मैं सेना के अपमान की बात सोच सकता हूं. सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की और आतंकियों को जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं. मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है. मैंने उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर बयान दिया था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.’ 

     



    Source link

    Latest articles

    EXCLUSIVE: Industrie Africa Expands Into B-to-B With Launch of Retail Consultancy

    PARIS – As it celebrates its fifth anniversary, Industrie Africa is expanding into...

    5 Easy Ways to Manage Study Stress Daily

    Easy Ways to Manage Study Stress Daily Source link

    Stephen Colbert announces cancellation of ‘Late Show’ franchise after 33 years: ‘This is all just going away’

    “The Late Show” is coming to a close after more than three decades...

    Public Media Defunded as House GOP Passes $1.1 Billion Cut to CPB

    The House gave final approval to President Donald Trump’s request to claw back about...

    More like this

    EXCLUSIVE: Industrie Africa Expands Into B-to-B With Launch of Retail Consultancy

    PARIS – As it celebrates its fifth anniversary, Industrie Africa is expanding into...

    5 Easy Ways to Manage Study Stress Daily

    Easy Ways to Manage Study Stress Daily Source link

    Stephen Colbert announces cancellation of ‘Late Show’ franchise after 33 years: ‘This is all just going away’

    “The Late Show” is coming to a close after more than three decades...