More
    HomeHomeBCCI Central Contract: संन्यास के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा BCCI ने दी...

    BCCI Central Contract: संन्यास के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा BCCI ने दी गुड न्यूज, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर आया ये अपडेट

    Published on

    spot_img


    Kohli-Rohit BCCI central Contract List: विराट कोहली और रोहित शर्मा के BCCI कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी दोनों दिग्गजों का ग्रेड A+ अनुबंध जारी रहेगा.

    BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘भले ही दोनों ने T-20 और टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी हो, लेकिन वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, उन्हें ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं मिलेंगी.’  

    ध्यान रहे BCCI ने अप्रैल में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट जारी की थी. जहां ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हुई थी. ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 के बीच के ल‍िए थी. बीसीसीआई ने इस बार 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट थमाया था. 

    श्रेयस अय्यर को ग्रेड-बी और ईशान किशन को ग्रेड-सी में शामिल किया गया था. अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी को भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान और रिटायर हो चुके रविचंद्रन अश्विन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी की गई थी. 

    बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (2024-25)
    ग्रेड ए+ (4 खिलाड़ी)

    रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
    ग्रेड ए (6 खिलाड़ी)
    मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत.
    ग्रेड बी (5 खिलाड़ी)
    सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल.
    ग्रेड सी (19 खिलाड़ी)
    रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा.

    बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. बता दें कि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बाद में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया था. इसके अलावा बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों आकाश दीप, यश दयाल, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाक और विद्वथ कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

    सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
    ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना

    बीसीसीआई के नियमानुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने एक सत्र में 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले हों. लेकिन बोर्ड ने इस बार इसमें रियायत दी. उदाहरण के लिए हर्षित राणा. हर्षित राणा ने भारत के लिए दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं.

    गावस्कर के अनुरोध पर करेगा विचार 
    सुनील गावस्कर ने हाल ही में हुए आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति सम्मान जताने के लिए IPL में गरिमामय माहौल बनाए रखने की अपील की थी. गावस्कर ने सुझाव दिया था कि मैचों के दौरान म्यूज‍िक और चीयरलीडर्स नहीं होनी चाहिए. इस पर बीसीसीआई ने कहा कि वो गावस्कर के अनुरोध पर फैसला लेगा, जहां गावस्कर ने कहा कि आईपीएल मैच चुपचाप खेले जाने चाहिए.  जब उनसे प्लेऑफ और फाइनल स्थल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लीग गेम के खत्म होने के करीब घोषणा की जाएगी. 
     



    Source link

    Latest articles

    IPL 2025: Bangladesh denies knowledge of Mustafizur Rahman’s Delhi Capitals deal

    The Delhi Capitals' (DC) plans to bolster their pace attack with Bangladesh pacer...

    Halle Berry’s 2025 Cannes Film Festival Looks So Far: Chanel Skirt Suit, Jacquemus Stripes and More

    Halle Berry entered a new chapter of her style journey upon arrival at...

    Lorde’s ‘Ultrasound Tour’: See All Dates & Cities

    Lorde is officially heading back on the road. The Grammy-winning artist just announced her much-anticipated...

    More like this

    IPL 2025: Bangladesh denies knowledge of Mustafizur Rahman’s Delhi Capitals deal

    The Delhi Capitals' (DC) plans to bolster their pace attack with Bangladesh pacer...

    Halle Berry’s 2025 Cannes Film Festival Looks So Far: Chanel Skirt Suit, Jacquemus Stripes and More

    Halle Berry entered a new chapter of her style journey upon arrival at...

    Lorde’s ‘Ultrasound Tour’: See All Dates & Cities

    Lorde is officially heading back on the road. The Grammy-winning artist just announced her much-anticipated...