More
    HomeHomeAC कोच के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव......

    AC कोच के टॉयलेट में मिला 5 साल के बच्चे का शव… मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में मचा हड़कंप

    Published on

    spot_img


    मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर पांच साल के बच्चे का शव मिला है. जब इस बारे में जानकारी हुई तो ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना रेलवे अफसरों को दी गई. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

    जानकारी के अनुसार, बच्चे का शव LTT कुशी नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22537 के AC कोच B2 के बाथरूम में कूड़ेदान के अंदर मिला है. बच्चे की उम्र करीब पांच साल बताई जा रही है. दरअसल, ट्रेन के AC कोच B2 के बाथरूम में कूड़ेदान रखा था. इसमें बच्चे का शव था. जब लोगों ने देखा तो वे सन्न रह गए. तुरंत इस मामले की जानकारी रेलवे पुलिस व प्रशासन को दी गई.

    इस मामले की खबर मिलते ही रेलवे के अफसर व पुलिस मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इस बारे में जब ट्रेन में सवार यात्रियों को पता चला तो सनसनी फैल गई. पुलिस ने ट्रेन के बाथरूम से बच्चे का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पता चला कि बच्चे को पहले कहीं से किडनैप किया गया था.

    यह भी पढ़ें: पति से तलाक, इरफान संग लिव-इन रिलेशनशिप, अब फंदे पर लटका मिला शव… झांसी में ब्यूटीशियन मीनू की मौत

    बच्चे का अपहरण उसके ही रिश्तेदार ने किया था. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. शुरुआती सुरागों से यह पता चला है कि बच्चे का मौसेरे भाई इस किडनैप में शामिल था. पुलिस ने घटनास्थल पर संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अपहरण और हत्या के दोनों पहलुओं पर पूरी जांच की जा रही है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    When Barneys Blinged Out Beverly Hills

    We had an amazing party to bring Barneys to Beverly Hills before the...

    Google का बड़ा ऑफर, फ्री मिल रहा है Veo 3 AI टूल

    Google अपने वीडियो क्रिएशन टूल Veo 3 का फ्री एक्सेस दे रहा है....

    What Happened on the First Episode of ‘The Jeffersons’ and Why It Mattered

    When The Jeffersons — which, starting on August 25, 2025, will air on...

    More like this

    When Barneys Blinged Out Beverly Hills

    We had an amazing party to bring Barneys to Beverly Hills before the...

    Google का बड़ा ऑफर, फ्री मिल रहा है Veo 3 AI टूल

    Google अपने वीडियो क्रिएशन टूल Veo 3 का फ्री एक्सेस दे रहा है....