More
    HomeHomeकानपुर में कॉलेज से लौट रही बीबीए छात्रा को आवारा कुत्तों ने...

    कानपुर में कॉलेज से लौट रही बीबीए छात्रा को आवारा कुत्तों ने घेरा, नोंच लिया चेहरा, 17 टांके लगाकर सिलना पड़ा गाल

    Published on

    spot_img


    कानपुर में कॉलेज से घर लौट रही बीबीए की एक छात्रा पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. कुत्तों ने उसे सड़क पर गिरा दिया और उसके गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया, जिससे उसका गाल दो हिस्सों में फट गया. साथ ही, उसकी नाक पर भी गंभीर चोट आई है. छात्रा की चीखें सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए गए. यह घटना श्याम नगर क्षेत्र में हुई.

    कॉलेज से लौटते वक्त हुआ हमला

    श्याम नगर की केडीए कॉलोनी के निवासी आशुतोष ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है. उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू, एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा है. 20 अगस्त को जब वह कॉलेज से वापस आ रही थी तब मोहल्ले के मधुवन पार्क के पास बंदर और आवारा कुत्ते आपस में लड़ रहे थे. 

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की सड़कों से बस रेबीज पीड़ित और आक्रामक कुत्ते हटाए जाएंगे… समझें- किस तरह होगी इनकी पहचान

    इसी दौरान तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला कर दिया और उसके चेहरे व शरीर को बुरी तरह नोच डाला. हमले में उसका दाहिना गाल गहरे जख्म से दो हिस्सों में फट गया. नाक के साथ शरीर पर भी कई जगह काटने के निशान हैं. छात्रा बचने की कोशिश में भागी लेकिन कुत्तों ने उसे फिर दबोच कर सड़क पर गिरा दिया.

    छात्रा के चेहरे पर आए 17 टांके

    छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग डंडों के साथ दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया. तब तक छात्रा खून से लथपथ हो चुकी थी. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत काशीराम अस्पताल ले गए, जहां उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे. इस घटना के बाद इलाके के लोग खौफ में हैं और कइयों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है.

    यह भी पढ़ें: आजाद किए जाएंगे पकड़े गए कुत्ते, फीडिंग प्वाइंट पर ही खिला सकेंगे खाना, कानून तोड़ने पर एक्शन… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

    ‘ना कुछ खा पा रही और ना मुंह चला पा रही’
     
    घरवालों का कहना है कि बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही मुंह चला पा रही है. किसी तरह से उसे स्ट्रॉ के जरिये लिक्विड पिलाया जा रहा है. सरकार को चाहिए कि इन कुत्तों का कुछ करे या तो पकड़ कर कहीं ले जाए या फिर शेल्टर होम में रखे. लेकिन सड़क से हटा दे ताकि और किसी की बहू-बेटी के साथ यह घटना ना होने पाए.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this