More
    HomeHomeपत्नी ने पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर बॉयफ्रेंड संग...

    पत्नी ने पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर बॉयफ्रेंड संग मिलकर मार डाला… राज खुला तो कब्र से निकाला गया शव

    Published on

    spot_img


    असम के कछार जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 28 साल की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति को खाने में ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां दे दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

    जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय इमरान हुसैन बरभुइया के तौर पर हुई है, जो हाल ही में ग्राम पंचायत चुनाव जीतकर राजनगर-खुलीछड़ा पंचायत के अध्यक्ष बने थे. 11 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी और परिवार ने इसे हार्टअटैक बताया था. अगले दिन, 12 अगस्त को शव को दफना दिया गया था.

    मृतक के भाई नजीब बरभुइया को कुछ शक हुआ. उन्होंने 20 अगस्त को ढोलाई थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आज 22 अगस्त को शव कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

    यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग के चलते रस्सी से गला घोंटकर की थी शख्स की हत्या, कोेर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

    ढोलाई थाना प्रभारी कुलेंद्र हुझुरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस मामले की जांच सिलचर पुलिस को सौंपी गई है. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी 28 वर्षीय रीना बेगम और 33 वर्षीय बशीरुज्जमान लश्कर उर्फ बिजू को गिरफ्तार किया है. बिजू मृतक इमरान का ड्राइवर था.

    मृतक के भाई नजीब का आरोप है कि रीना और बिजू के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. हत्या की रात 11 अगस्त को बिजू ने नींद की गोलियां दीं, जिन्हें रीना ने इमरान के खाने में मिला दिया. इमरान की घर में ही मौत हो गई.

    नजीब का कहना है कि रीना ने उस वक्त कहा कि हार्टअटैक से मौत हुई है, लेकिन चार दिन बाद ही उसने संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की, जिससे शक और गहरा गया.

    नजीब और उसके दोस्तों ने इस मामले में चुपके से पता लगाया तो सामने आया कि रीना और बिजू के बीच वॉट्सऐप पर बात हुई थी, जिसके चैट सामने आए. एक चैट में रीना ने लिखा था कि अब तक तो शव कब्र में सड़ चुका होगा, चिंता मत करो. इन मैसेज से हत्या की साजिश और विदेश भागने की योजना का खुलासा हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बिजू ने पूरी बात बता दी.

    यह भी पढ़ें: Jaipur: पति की हत्या के लिए पत्नी ने देखी CID और वेब सीरीज, प्रेमी और उसके दोस्त संग रची साजिश, तीनों गिरफ्तार

    वारदात के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. ग्रामीणों ने बिजू समेत मृतक की ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी, उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और हिरासत में लिया.

    सोमवार को करीब 500 ग्रामीण ढोलाई थाने पहुंचे और रोड जाम कर दिया. उनका कहना था कि शव निकालकर पोस्टमॉर्टम करो और सख्त कार्रवाई हो. पुलिस के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए.

    नजीब का कहना है कि हत्या के पीछे 60 लाख रुपये कैश मुख्य वजह थी, जिसे इमरान जमीन खरीदने के लिए घर पर रखे हुए थे. इस जानकारी को रीना ने बिजू तक पहुंचाया और फिर साजिश रची गई.

    ग्रामीणों ने भी दावा किया कि इमरान को पत्नी और ड्राइवर के रिश्ते पर शक था. एक बार उन्होंने बिजू को नौकरी से निकाल भी दिया था, लेकिन बिजू की बुजुर्ग मां के कहने पर उसे दोबारा रख लिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    —- समाप्त —-

    रिपोर्ट: दिलीप कुमार सिंह



    Source link

    Latest articles

    How Anita Ryan Scales Ulta Beauty’s Company Culture

    Anita Ryan, Ulta Beauty’s chief human resources officer, has been with the company...

    Drew Barrymore Shares ‘Pinch Me’ Throwback Photo With Young SZA on ‘Drew Barrymore’ Music Video Set

    The party is never over for SZA and Drew Barrymore, who continue to...

    17 Great TV Shows You Can’t Stream

    Despite an ever-growing streaming landscape, many fan-favorite TV shows still aren’t available for...

    More like this

    How Anita Ryan Scales Ulta Beauty’s Company Culture

    Anita Ryan, Ulta Beauty’s chief human resources officer, has been with the company...

    Drew Barrymore Shares ‘Pinch Me’ Throwback Photo With Young SZA on ‘Drew Barrymore’ Music Video Set

    The party is never over for SZA and Drew Barrymore, who continue to...

    17 Great TV Shows You Can’t Stream

    Despite an ever-growing streaming landscape, many fan-favorite TV shows still aren’t available for...