पाकिस्तान की सियासत और सेना की कॉमेडी क्लास जारी है. ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर ने खुद को ही देश का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान ‘हिलाल-ए-जुर्रत’ थमा दिया. जी हां, हार के बाद ये सेल्फ-अवॉर्ड वाला कारनामा पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर हुआ. मसलन, पाकिस्तान के नैरेटिव वॉर का ये बस एक और उदाहरण है.
दरअसल, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई नेताओं और अधिकारियों को मेडल दिए. वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्दू को भी ‘हिलाल-ए-जुर्रत’ मिल गया. यहां तक कि राष्ट्रपति जरदारी के हाथों पीएम शहबाज शरीफ को भी निशान-ए-इम्तियाज उनके “नेतृत्व” के लिए दिया गया.
यह भी पढ़ें: ‘भारत को कोई डरा नहीं सकता…’ आसिम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर बोले RSS नेता राम माधव, ट्रंप पर कही ये बात
वहीं डेप्युटी PM और विदेश मंत्री इशाक डार को भारत के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे पर “सक्रियता” के लिए सम्मान मिला. ख्वाजा आसिफ भी अवॉर्ड से अछूते नहीं रहे, लेकिन लेकिन शो चुरा ले गए जनरल मुनीर.
आसिम मुनीर को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम-जोक्स की बाढ़
मुनीर के खुद को मेडल देने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “वाह, आसिम मुनीर का सेल्फ-अवार्ड अल्टीमेट Flex है. जब खुद ही वैलिडेशन दे सकते हो तो दूसरों की क्या जरूरत?” एक यूजर ने तो बड़ी ही मजेदार बात कही. यूजर ने कहा, “ये तो वैसा ही है जैसे हार के बाद पार्टिसिपेशन ट्रॉफी मिल जाती है.”
भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को दी बड़ी चोट
असल में यह ड्रामा उस मई संघर्ष के बाद हुआ, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर से शुरू हुआ था. पहलगाम हमले में 26 आम नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में आतंक के ठिकाने को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने तीन दिन जवाबी फायर किया लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. भारतीय सेनाओं ने उसके आर्मी बेस तक को निशाना बनाया और सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक अटैक किए गए.
यह भी पढ़ें: ना सिंधु का पानी मिलेगा, ना आसिम मुनीर की धमकी चलेगी… लाल किले से PM मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश
यानी सीधी बात, भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने अपने ही लोगों को मेडल बांटकर जश्न मना लिया, और जनरल आसिम मुनीर, फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट किए जा चुके हैं. उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि “हारो या जीतो, मेडल तो अपना है.” हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने भी उनपर तंज किया था कि अगर किसी पाकिस्तानी से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछेंगे तो यही जवाब मिलेगा, “हमारे सेना प्रमुख तो फील्ड मार्शल बन गए हैं, हम जरूर जीते होंगे.”
—- समाप्त —-