More
    HomeHome'दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते...', आदमपुर एयरबेस का दौरा कर...

    ‘दुश्मन चैन से क्यों नहीं सो पाते…’, आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पीएम मोदी ने दिया क्लियर मैसेज

    Published on

    spot_img


    भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने एयरफोर्स वॉरियर्स और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और एक घंटे से ज्यादा तक जवानों के साथ रहे. इस दौरान जवानों का जोश हाई दिखा और पीएम मोदी के सामने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए. आदमपुर वही एयरबेस है जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाने का झूठा दावा किया था.

    तस्वीर से दुश्मनों को साफ संदेश

    जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 7 बजे के करीब पालम से वायुसेना के विमान में उड़ान भरके आदमपुर पहुंचे थे. इस दौरे को सुरक्षा कारणों से सीक्रेट रखा गया था और अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पीएम मोदी को जवानों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे जवानों से भी मुलाकात की है. इस दौरे की एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जिसमें पीएम मोदी के पीछे एक खास मैसेज लिखा है.

    तस्वीर में लिखा है, ‘क्यों दुश्मन देश के पायलट चैन से नहीं सो पाते’. इस मैसेज के साथ मिग-29 फाइटर जेट की फोटो बैकग्राउंड में है और आगे पीएम मोदी वायुसेना की कैप पहने हुए खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी बयान हो रही है, कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं. 

    देश की सेनाओं का जताया आभार

    इस दौरे की फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी एक्स पर लिखा, ‘आज सुबह मैंने आदमपुर एयरबेस जाकर बहादुर एयर वॉरियर्स और जवानों से मुलाकात की. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक जवानों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. सेनाओं ने देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए भारत सैन्यबलों की प्रति कृतज्ञ है.’ यह दौरा ऐसे वक्त मे हुआ है जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की वायुसेना ने अपना शौर्य पूरी दुनिया को दिखाया है. भारत ने एयरस्ट्राइक कर न सिर्फ 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया बल्कि पाकिस्तान में घुसकर 11 एयरबेस को भी निशाना बनाया है.

    घायल जवानों से मिले पाक आर्मी चीफ

    यह तस्वीर भारत के पराक्रम की मिसाल है, जहां देश के प्रधानमंत्री अपने एयर वॉरियर्स से मिल रहे हैं, उनका हौसला बढ़ा रहे हैं, तो पाकिस्तानी आर्मी का चीफ आसिम मुनीर घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात कर रहा है. पाकिस्तान ने आज ही भारत के हमले में 11 जवानों की मौत की बात कुबूल की है, हालांकि यह आंकड़ा 50 से भी ज्यादा है. पाकिस्तानी सेना आतंकियों के जनाजे में शामिल हो रही है. इससे दोनों देशों के बीच अंतर बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है.

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर रावलपिंडी के एक अस्पताल में जाकर घायल सेना के जवानों से मुलाकात की है, जो भारत के हमलों के आगे पस्त हो गए थे. पहले पाकिस्तानी सेना भारतीय एयर स्ट्राइक में अपने नुकसान और सैनिकों के मारे जाने के दावों का लगातार खंडन कर रही थी. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के फर्जी दावों की पोल खुल गई है. लेकिन भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई के बाद बताया था कि जवाबी एक्शन में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, उसके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं और उसके कई सैनिक मारे गए हैं.





    Source link

    Latest articles

    Philly Music Fest Grows to Nine Shows, With The Wonders Years Headlining

    Philly Music Fest is returning this fall with an expanded lineup, growing from...

    Goodbye to The West Village

    I’ll admit I was in a bad mood. Boy issues, maybe, or something...

    Veronica Beard Appoints Halsey Anderson as Chief Brand Officer

    Veronica Beard has tapped Halsey Anderson as chief brand officer, a newly created...

    More like this

    Philly Music Fest Grows to Nine Shows, With The Wonders Years Headlining

    Philly Music Fest is returning this fall with an expanded lineup, growing from...

    Goodbye to The West Village

    I’ll admit I was in a bad mood. Boy issues, maybe, or something...