More
    HomeHomeआज ही से लागू होगी नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की...

    आज ही से लागू होगी नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की रोजगार योजना, लाल किले से PM मोदी का ऐलान

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्‍त को लाल किले से युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के नाम से शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएगा. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में पहली नौकरी करने वाले लोगों को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 

    क्‍या है प्रधानंत्री विकसित भारत रोजगार योजना? 
    PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत सरकार उन कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तहत मदद देगी, जो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को नौकरी देंगी. कंपनियों को सब्सिडी देने के साथ ही सरकार युवाओं को 15000 रुपये की धनराशि पहली बार प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी करने वाले युवाओं को देगी. यह योजना देश में नए नौकरियों के अवसर पैदा करेगी. ये स्कीम खास तौर पर युवाओं, छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाने पर फोकस है. 

    किसे और कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपये? 
    पहली बार नौकरी शुरू करने वाले और  EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2 किश्‍तों में 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे ज्‍यादा सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. पहली किश्त 6 महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी. 

    गरीबी क्‍या होती है मैं जानता हूं: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को नौकरियों के नए-नए अवसर मिलेंगे. उन्‍होंने कहा कि किसानों के लिए कई योजनाएं काम कर रही हैं. महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है, जो आज लाखों महिलाओं को मदद कर रही है. 

    15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. 

    दिवाली पर नया जीएसटी रिफॉर्म

    प्रधानमंत्री ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए शुरू की गई योजना PM Swanidhi Yojana का भी जिक्र किया. लाल किले से बोलते हुए पीएम ने कहा कि हम दिवाली के मौके पर नई GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी, जिससे लोगों के लिए टैक्स कम होगा, जो काफी आसान भी होगा. 

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    7 patriotic songs to celebrate Independence Day

    patriotic songs to celebrate Independence Day Source link

    A Town in Sweden Slowly Disappears in Doc ‘Once You Shall Be One of Those Who Lived Long Ago’

    The themes of loss, change, home, and the transient nature of life at...

    Akshay Kumar, Kajol and Vikrant Massey and celebs extend Independence Day wishes

    On Independence Day, several Bollywood actors, including Akshay Kumar, Priyanka Chopra, Kajol and...

    More like this

    7 patriotic songs to celebrate Independence Day

    patriotic songs to celebrate Independence Day Source link

    A Town in Sweden Slowly Disappears in Doc ‘Once You Shall Be One of Those Who Lived Long Ago’

    The themes of loss, change, home, and the transient nature of life at...