More
    HomeHomeपाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा, कश्मीर पर दुनिया को दो टूक... पीएम...

    पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा, कश्मीर पर दुनिया को दो टूक… पीएम मोदी की स्पीच के 10 बड़े Takeaways

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया और साफ शब्दों में कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम ने सीजफायर से लेकर आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ बातचीत तक, हर विषय पर दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया. पीएम मोदी की स्पीच के 10 बड़े टेकअवेज…

    1- पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा भी खींच दी. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. पाकिस्तान के हर कदम को हम आने वाले दिनों में इस कसौटी पर मापेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में न्यू नॉर्मल तय कर दिया है. 

    2- कश्मीर पर दुनिया को दो टूक

    प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को लेकर दुनिया को भी दो टूक संदेश दे दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा. हमारी घोषित नीति रही है कि पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी. अन्य किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है. टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते. 

    3- शक्ति से होकर जाता है शांति का रास्ता

    प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. आज युद्ध का युग नहीं है, तो आतंकवाद का युग भी नहीं है. उन्होंने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और पिछले कुछ दिनों में, भारत ने यही किया है.

    4- आतंक के आकाओं और सरपरस्त सरकार को अलग नहीं देखेंगे

    पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का वह घिनौना सच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है.

    यह भी पढ़ें: ‘PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी

    5- पाकिस्तान को करना होगा टेरर इंफ्रा का सफाया

    प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दे दिया कि उसे अब टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रही है, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है.

    6- पाकिस्तान के सीने पर किया वार

    पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी. भारत ने उसके (पाकिस्तान के) सीने पर वार किया. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तब फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का प्रयास किया.

    7- पाकिस्तान का हर हमला हवा में किया नाकाम

    पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी तीन दशक से पाकिस्तान में घूम रहे थे. पाकिस्तान ने आतंकियों पर कार्रवाई की बजाय भारत पर ही हमले करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे स्कूल-कॉलेज, गुरुद्वारों और आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया. हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को हवा में नाकाम कर दिया.

    यह भी पढ़ें: ‘हम आतंक के आकाओं, आतंक के सरपरस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे’, PAK को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

    8- परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा भारत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी साफ कर दिया कि भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले के बाद पूरा देश, सभी राजनीतिक दल एक सुर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़े थे. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी. पीएम ने कहा कि आज हर आतंकी संगठन जान चुका है कि बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.

    यह भी पढ़ें: ‘PAK ने गिड़गिड़ाकर कर कहा आगे कोई आतंकी गतिविधि, सैन्य दुस्साहस नहीं करेंगे…’, PM मोदी ने बताई सीजफायर की कहानी

    9- सीजफायर के लिए पाकिस्तान ने लगाई गुहार 

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. पाकिस्तान दुनियाभर में गुहार लगा रहा था. उन्होंने कहा कि बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाक सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया. तब तक हमने आतंक के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया था.

    यह भी पढ़ें: ‘सिंदूर पोंछने का अंजाम अब हर आतंकी को पता है’, राष्ट्र के नाम संदेश में पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी

    पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जब यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तब भारत ने उस पर विचार किया.

    10- आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से देंगे जवाब

    पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. उन्होंने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.



    Source link

    Latest articles

    Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी है आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और पारण का समय

    Indira Ekadashi 2025: आज इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इंदिरा...

    LaQuan Smith Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    LaQuan Smith Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    Charlie Kirk assassination: Read full text messages between Tyler Robinson and his roommate – The Times of India

    Tyler Robinson, 22, allegedly shot conservative activist Charlie Kirk at Utah Valley...

    MobiKwik loses Rs 40 crore in 48 hours | India News – The Times of India

    GURGAON: Taking advantage of what is believed to be a glitch...

    More like this

    Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी है आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और पारण का समय

    Indira Ekadashi 2025: आज इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इंदिरा...

    LaQuan Smith Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    LaQuan Smith Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    Charlie Kirk assassination: Read full text messages between Tyler Robinson and his roommate – The Times of India

    Tyler Robinson, 22, allegedly shot conservative activist Charlie Kirk at Utah Valley...