More
    HomeHomeतनाव के बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक्शन, राजस्थान में PAK रेंजर को...

    तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक्शन, राजस्थान में PAK रेंजर को हिरासत में लिया गया

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शनिवार को की गई.

    यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब करीब दो हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

    पाक रेंजर से पूछताछ कर रही BSF

    सूत्रों ने बताया कि राजस्थान फ्रंटियर की बीएसएफ यूनिट ने इस पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा.

    बता दें कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़ लिया था और भारतीय बलों की ओर से कड़े विरोध के बावजूद उन्होंने उसे सौंपने से इनकार कर दिया था. भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और पाकिस्तानी रेंजर्स से जवान को तुरंत रिहा करने की मांग की लेकिन पड़ोसी देश की तरफ से किसी भी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है.

    जवान के ठिकाने और वापसी को लेकर नहीं दी कोई जानकारी

    24वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को 23 अप्रैल को पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था. बीएसएफ जवान ने फिरोजपुर जिले में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स को एक विरोध पत्र भेजा गया है. उन्होंने जवान के ठिकाने और वापसी की तारीख के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. 

    दोनों पक्षों के बीच करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन जवान की वापसी के बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. रेंजर्स के सेक्टर कमांडर को बीएसएफ ने एक विरोध पत्र दिया है. पाक रेंजर्स ने चुप्पी साध रखी है. उनकी तरफ से न तो कोई विरोध पत्र जारी किया गया है और न ही बीएसएफ जवान की स्थिति के बारे में कोई जानकारी दी गई है. 

    तस्वीरों में आंखों पर पट्टी बांधे दिखे पूर्णम कुमार शॉ

    पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल ने पिछले हफ्ते पूर्णम कुमार शॉ की तस्वीरें जारी की थीं. इसमें वह आंखों पर पट्टी बांधे एक गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे थे. उनके पास राइफल, गोलियों से भरी मैगजीन, बेल्ट और जमीन पर अन्य सामान रखा हुआ था. 

    जवान ‘किसान गार्ड’ का हिस्सा था, जिसे भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, जो सीमा पर बाड़ के पास अपनी जमीन जोतते हैं. बीएसएफ जवान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का गलत अनुमान लगाया और पास के एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए दूसरी तरफ चला गया. वहां से उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया. जवान की गर्भवती पत्नी और बेटा सोमवार को पंजाब पहुंचे थे. 

    BSF अधिकारियों से मिले परिवार के सदस्य

    वे लोग यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही वापस आ जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उनकी रिहाई के लिए प्रयास जारी हैं. संभवतः पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तानी सेना अपने विकल्पों पर विचार कर रही है. इससे पहले दोनों तरफ से इस तरह की अनजाने में हुई क्रॉसिंग को जल्दी ही सुलझा लिया गया था.’



    Source link

    Latest articles

    PAK हमलों की मार झेल रहा था परिवार, जब थाईलैंड में मस्ती कर रही थीं भारती! लगे आरोप

    कॉमेडियन भारती सिंह पर हाल ही में आरोप लगाया गया कि वो थाईलैंड...

    UK government to tighten immigration rules amid voter anger over ‘failed experiment in open borders’ – Times of India

    LONDON: British Prime Minister Keir Starmer will on Monday unveil plans...

    Justin Hartley and ‘Tracker’ Showrunner Elwood Reid Break Down That Big Reveal to End Season 2

    It was inevitable. Two seasons of the CBS hit action drama, Tracker, starring...

    More like this

    PAK हमलों की मार झेल रहा था परिवार, जब थाईलैंड में मस्ती कर रही थीं भारती! लगे आरोप

    कॉमेडियन भारती सिंह पर हाल ही में आरोप लगाया गया कि वो थाईलैंड...

    UK government to tighten immigration rules amid voter anger over ‘failed experiment in open borders’ – Times of India

    LONDON: British Prime Minister Keir Starmer will on Monday unveil plans...