More
    HomeHomeकम दाम में घर, बंपर रिटर्न का वादा, क्या मुंबई 3.0 में...

    कम दाम में घर, बंपर रिटर्न का वादा, क्या मुंबई 3.0 में निवेश का ये सही समय है?

    Published on

    spot_img


    मुंबई हमेशा से रियल एस्टेट निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. लेकिन शहर की बढ़ती आबादी, सीमित जगह और आसमान छूती प्रॉपर्टी की कीमतों की वजह से निवेशक अब नए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. मुंबई 3.0 लोगों के लिए नया ऑप्शन बनकर सामने आया है, जो मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) का एक नया विकास क्षेत्र है.

    मुंबई 3.0 रायगढ़ जिले में अलिबाग, पनवेल, उल्वे और आसपास के इलाकों को कवर करता है. यह क्षेत्र मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) या अटल सेतु के माध्यम से मुख्य मुंबई से जुड़ा है, जो एक मेगा प्रोजेक्ट है. 

    मुंबई 3.0 में निवेश का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी किफायती प्रॉपर्टी की कीमतें हैं. मुंबई के प्राइम इलाकों जैसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), वर्ली या साउथ मुंबई में संपत्ति की औसत कीमत 60,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक है. वहीं, मुंबई 3.0 के इलाकों जैसे अलिबाग या पनवेल में कीमतें मात्र 2,000 से 6,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच हैं.

    कम कीमतें, निवेश की शुरुआत के लिए आदर्श

    यह अंतर 70-80% तक का है, जो निवेशकों को कम पूंजी में बड़े क्षेत्र में निवेश करने का मौका देता है. उदाहरण के लिए, जहां मुंबई के सेंट्रल इलाकों में एक 2बीएचके फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये से ऊपर हो सकती है, वहीं मुंबई 3.0 में समान संपत्ति 1 करोड़ रुपये से कम में उपलब्ध है. यह कम एंट्री बैरियर शुरुआती निवेशकों, मध्यम वर्ग परिवारों और विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. पिछले पांच सालों में अलिबाग में संपत्ति कीमतों में 20-30% की वृद्धि देखी गई है, जो दर्शाता है कि ये कीमतें जल्द ही बढ़ेंगी, लेकिन अभी निवेश करने से उच्च रिटर्न मिल सकता है.

    उच्च रिटर्न और विकास की संभावना

    मुंबई 3.0 में निवेश न केवल किफायती है बल्कि उच्च रिटर्न देने वाला भी है. एक्सपर्ट के अनुसार, यहां की संपत्ति में सालाना 5-7% की सराहना दर है, और कुछ इलाकों में 2.5x से 4x रिटर्न की उम्मीद है, खासकर जब नव मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) और एमटीएचएल पूरी तरह चालू हो जाएंगे. ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियां यहां 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही हैं, जो रियल एस्टेट बाजार को मजबूत बनाएगा. पनवेल और अलिबाग जैसे क्षेत्रों में लग्जरी विला और प्लॉट्स में निवेश से 10-15% वार्षिक किराया मिल सकता है, जो मुंबई के प्राइम इलाकों के 3-5% से बेहतर है. 

    यह भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में बेच दिए 1164 लग्जरी अपार्टमेंट, 11 हजार करोड़ की डील

    बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर

    मुंबई 3.0 का विकास इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित है, अटल सेतु ने मुंबई से अलिबाग तक की दूरी को 2 घंटे से घटाकर 45 मिनट कर दिया है. आगामी प्रोजेक्ट्स जैसे मेट्रो लाइंस, एक्सटेंडेड सबअर्बन रेलवे (सीएसटी-पनवेल-उरण), छह लेन वाली कोस्टल रोड्स और एनएमआईए से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. ये विकास न केवल यात्रा को आसान बनाएंगे, बल्कि क्षेत्र को कमर्शियल हब में बदलेंगे, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास बढ़ेगा. 

    मुंबई 3.0 मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर एक बेहतर लाइफस्टाइल देता है. यहां हरे-भरे इलाके, समुद्र तट और स्मार्ट सिटी फीचर्स जैसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट, एसईजेड (स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स) और बेहतर रोड्स हैं. अलिबाग जैसे क्षेत्र सेकंड होम या वेकेशन होम के लिए आदर्श हैं, जहां लग्जरी विला का मार्केट काफी अच्छा है. यह क्षेत्र पर्यावरण-अनुकूल है, जो स्वास्थ्य और शांति की तलाश करने वालों के लिए उपयुक्त है. हालांकि, निवेश से पहले लैंड स्कैम्स से सावधान रहें और वैध डेवलपर्स चुनें. 

    यह भी पढ़ें: Vihaan Greens में लाखों का घर लेकर खौफ में रहने को मजबूर लोग, लग्जरी फ्लैट के नाम पर मिला धोखा

    जोखिम और नुकसान 

    मुंबई 3.0 अभी भी शुरुआती विकास के चरण में है. कई इलाकों में अभी भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है, इसलिए, अगर आप जल्दी रिटर्न चाहते हैं, तो यह सही विकल्प नहीं हो सकता है. यह एक लंबी अवधि का निवेश है, जिसमें 7-10 साल तक का समय लग सकता है. यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, इसलिए नकली कागजात या कानूनी समस्याओं वाले प्लॉट खरीदने का जोखिम भी हो सकता है.  इसलिए, किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना बहुत जरूरी है.

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Ryan Seacrest Goes Shirtless, Shows Off New Look in Workout Video

    Ryan Seacrest might be on a summer hiatus from hosting American Idol and...

    Top 6 highest run scorers in T20 cricket

    Top highest run scorers in T cricket Source link

    Billie Partners with Chia Pet for a Body Hair-positive Planter

    Billie is bringing it back to the 1990s. Furthering its mission to reframe...

    More like this

    Ryan Seacrest Goes Shirtless, Shows Off New Look in Workout Video

    Ryan Seacrest might be on a summer hiatus from hosting American Idol and...

    Top 6 highest run scorers in T20 cricket

    Top highest run scorers in T cricket Source link