More
    HomeHomeऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की बौखलाहट... इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों की...

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की बौखलाहट… इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी, अखबार पर भी पाबंदी

    Published on

    spot_img


    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे.

    सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग और भारतीय राजनयिकों के आवासों में समाचार पत्रों की डिलीवरी रोक दी है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने नई दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को समाचार पत्रों की आपूर्ति बंद कर दी है. पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारतीय राजनयिकों की निगरानी भी की जा रही है.

    इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के आवासों और कार्यालयों में अनधिकृत प्रवेश की घटनाएं सामने आई हैं. ये घटनाएं वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस का स्पष्ट उल्लंघन हैं, जो राजनयिकों और दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देता है. इन कार्रवाइयों को राजनयिक कर्मचारियों को डराने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बॉर्डर पार कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने मारी गोली

    दुकानदारों के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर भेजने पर पाबंदी

    सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को गैस और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी समस्या हो रही है. क्योंकि स्थानीय दुकानदारों को पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को इन चीजों की आपूर्ति नहीं करने का निर्देश दिया है. यही विक्रेता ऑपरेशन सिंदूर के पहले गैस सिलेंडर और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की सप्लाई भारतीय हाई कमीशन में करते थे, लेकिन अब वे ऐसा करने में हिचकिचा रहे हैं और ज्यादातर बार मना कर देते हैं.

    इससे पहले 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय राजनयिक कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाया था. इस्लामाबाद स्थित एक सूत्र ने आज तक को बताया, ‘ऐसा पहले भी हुआ है जब 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. उस समय भी भारतीय राजनयिकों को इसी तरह परेशान किया गया था.’

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेवी लाइन के करीब भारतीय नौसेना का वॉर गेम… अरब सागर में दोनों देशों का युद्धाभ्यास

    भारतीय हाई कमीशन में लगी पाइपलाइन में गैस नहीं

    एक सूत्र ने आज तक को बताया कि पाकिस्तानी कंपनी सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (SNGPL) ने भारतीय उच्चायोग परिसर में पहले से ही गैस पाइपलाइन लगा रखी है. हालांकि, इसके जरिए गैस की आपूर्ति जानबूझकर रोक दी गई है. इस कारण भारतीय राजनयिकों और उनके परिवारों को ओपन मार्केट में महंगी कीमत पर गैस खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अधिक पैसे चुकाने के बावजूद भी गैस सिलेंडर हासिल करने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    इस्लामाबाद में समाचार पत्र विक्रेताओं को भारतीय हाई कमीशन में अखबार भेजने से मना कर दिया गया है. भारतीय अधिकारियों ने इस कदम को ‘पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का भारतीय राजनयिकों को प्रिंट मीडिया तक नियमित पहुंच से अलग-थलग करने और स्थानीय घटनाक्रमों के बारे में उनकी जानकारी सीमित करने, इस्लामाबाद में उनके रहने और काम करने की स्थिति को कठिन बनाने की एक सोची-समझी साजिश बताया है.’

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Which Boot Brands to Shop to Protect Your Feet in Fall and Winter, According to Podiatrists

    Fall is officially here, and while some days might still feel like summer,...

    7 Office Etiquette Rules Every New Graduate Should Know

    Office Etiquette Rules Every New Graduate Should Know Source link...

    Greece protests: 8,000 workers strike against ‘13-hour workday’ reform; calls new bill ‘modern slavery’ | World News – The Times of India

    Greece protests (Pic credit: AP) Greece witnessed large-scale disruption on Wednesday as...

    More like this

    Which Boot Brands to Shop to Protect Your Feet in Fall and Winter, According to Podiatrists

    Fall is officially here, and while some days might still feel like summer,...

    7 Office Etiquette Rules Every New Graduate Should Know

    Office Etiquette Rules Every New Graduate Should Know Source link...