More
    HomeHome'पहली बार मित्र देश की धरती से...', मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर...

    ‘पहली बार मित्र देश की धरती से…’, मुनीर की न्यूक्लियर धमकी पर भारत ने अमेरिका को दिखाया आईना

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की अमेरिकी जमीं से दी गई न्यूक्लियर धमकी पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अमेरिका को भी आईना दिखाने की कोशिश की है. 

    आसिम मुनीर की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ के अमेरिकी दौरे के दौरान दिए गए बयान पर हमारा ध्यान गया. परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान पर गौर कर निष्कर्ष निकाल सकता है. पाकिस्तान ना सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा है. 

    भारत सरकार ने कहा कि यह भी खेदजनक है कि इस तरह के बयान एक मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की जमीं से दिए गए. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा. हम हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे.

    इससे पहले भारत सरकार से जुड़े सरकारी सूत्रों ने सिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी से जुड़े बयान को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताते हुए इसे खारिज कर दिया था. सरकार का कहना है कि इस तरह के बयानों से पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को जोखिम में डाल रहा है. इससे दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु क्षमताओं को लेकर चिंतित होना चाहिए.

    भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बयान उस पैटर्न का हिस्सा है, जहां वह बेफिजूल बातें करता है. जब भी अमेरिका, पाकिस्तानी सेना की मदद करता है तो वह अपने असली रंग दिखा देता है. यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां पर सेना ही सबकुछ कंट्रोल करती है. पाकिस्तान जैसे नॉन स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार होना बेहद खतरनाक है. 

    आसिम मुनीर ने क्या कहा था?

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.

    अमेरिका के टैम्पा में आयोजित डिनर में पहुंचे मुनीर ने कहा, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.

    मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे. सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.

    बता दें कि मुनीर फिलहाल अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर है. वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन गए हैं. कुरिला ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार बताया था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘Weapons’ Star Austin Abrams Talks the Wild Ending, ‘Willow’ and Why He Pities His Tragicomic Character

    Weapons is a watershed moment for star Austin Abrams.  The scene-stealer of Zach Cregger’s...

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की बौखलाहट… इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी, अखबार पर भी पाबंदी

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को परेशान करना शुरू कर...

    WME’s Kirk Sommer, Who’s Worked With Everyone From Weezer to Adele, Earns MUSEXPO’s Top Honor

    Kirk Sommer, senior partner & global co-head of music at WME will be...

    More like this

    ‘Weapons’ Star Austin Abrams Talks the Wild Ending, ‘Willow’ and Why He Pities His Tragicomic Character

    Weapons is a watershed moment for star Austin Abrams.  The scene-stealer of Zach Cregger’s...

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK की बौखलाहट… इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी, अखबार पर भी पाबंदी

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को परेशान करना शुरू कर...

    WME’s Kirk Sommer, Who’s Worked With Everyone From Weezer to Adele, Earns MUSEXPO’s Top Honor

    Kirk Sommer, senior partner & global co-head of music at WME will be...