More
    HomeHome'डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे',...

    ‘डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे’, आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की धमकी

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.” 

    यह अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो.

    बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचने मुनीर ने वहां मौजूद लोगों से कहा, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.”

    ‘भारत के बांध पर कर देंगे मिसाइल अटैक’

    मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे.” 

    द प्रिंट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, ” सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह.”

    यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं, सिंधु पर डैम बना तो…’, भारत को असीम मुनीर की गीदड़भभकी

    भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान डंप ट्रक: मुनीर
    आसिम मुनीर ने भारत की तुलना “हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज” से और पाकिस्तान को “कंकड़-पत्थरों से भरे डंप ट्रक” से की. उन्होंने कहा, “भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराता है, तो किसका नुकसान होगा?” 

    मुनीर ने दावा किया कि “भारत खुद को एक विश्व गुरु के रूप में पेश करना चाहता है, लेकिन वास्तव में वह इससे बहुत दूर है.” उन्होंने कनाडा में एक सिख नेता की हत्या, कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव मामले का जिक्र करते हुए दावा किया कि ये घटनाएं भारत की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में कथित संलिप्तता का “अकाट्य प्रमाण” हैं.

    मुनीर ने सैन्य अफसरों से मुलाकात की
    मुनीर ने अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों से भी मुलाकात की. इस दौरान, उन्होंने निवर्तमान अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल कुरील के सेवानिवृत्ति समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर के कार्यभार ग्रहण समारोह में भाग लिया. 

    यह भी पढ़ें: इधर भारत पर टैरिफ बम, उधर आसिम मुनीर को बुलावा… बार-बार अमेरिका क्यों जा रहे हैं पाकिस्तानी आर्मी चीफ?

    मुनीर ने कुरिल्ला के नेतृत्व और अमेरिका-पाकिस्तान सैन्य संबंधों में उनके योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने ने सैन्य सहयोग पर चर्चा के लिए ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से भी मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया.

    यह मुनीर का पिछले दो महीनों में दूसरा अमेरिका दौरा था. जून में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से निजी लंच पर मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों देशों में तेल समझौते समेत कई सहयोग घोषणाएं हुईं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    OnePlus 15 India launch: Everything we know

    OnePlus India launch Everything weknow Source link

    ‘Alice in Borderland’: Ending Explained and Will There Be a Season 4?

    After a wait of three years, Season 3 of Alice in Borderland was...

    More like this

    OnePlus 15 India launch: Everything we know

    OnePlus India launch Everything weknow Source link

    ‘Alice in Borderland’: Ending Explained and Will There Be a Season 4?

    After a wait of three years, Season 3 of Alice in Borderland was...